Tuesday, April 23, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पाकिस्तान में तीन व्यक्ति हैं 96 बच्चों के पिता, कहा अल्लाह का काम है बच्चों का पालन-पोषण करना

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पाकिस्तान में तीन व्यक्ति हैं 96 बच्चों के पिता,  कहा अल्लाह का काम है बच्चों का पालन-पोषण करना

इस्लामाबाद।

पाकिस्तान तेजी से बढ़ रही जनसंख्या की समस्या से जूझ रहा है। ऐसे में वहां पर तीन ऐसे पिता सामने आए हैं, जिनके 96 बच्चे हैं। आश्चर्य की बात तो यह है कि इन पिताओं के लिए बच्चों की ज्यादा संख्या शर्म नहीं बल्कि गर्व की बात है। यह गर्व से अपने बच्चों के बारे में बताते हैं। बच्चों के पालन-पोषण को  लेकर इन पिताओं का कहना है कि उनका काम बच्चे पैदा करना है, बाकी की जरूरतें अल्लाह पूरी कर देगा। दरअसल, इन पिताओं की जानकारी देश में 19 साल बाद हुई जनगणना में सामने आई है। पाकिस्तान में 1998 के बाद इस सााल जनगणना हुई है। 1998 में पाकिस्तान की जनसंख्या 13.5 करोड़ थी, जो अब बढ़कर 20 करोड़ हो गई है। पाकिस्तान में हर महिला के औसतन तीन बच्चे है।

इन तीन पिताओं में दो आपस में भाई हैं, जिनमें से एक की उम्र 70 साल से अधिक है और दूसरे की उम्र 57 साल है। बता दें कि पाकिस्तान में बेतहाशा बढ़ती जनसंख्या चिंता का विषय बनी हुई है। वहां पर जिस अनुपात में जनसंख्या बढ़ रही है, वैसे रोजगार के अवसर कम है, इससे देश की आर्थिक हालात बिगड़ रही है।

एक भाई के 22, तो दूसरे के 36 बच्चे


खबरों के अनुसार, उत्तरी वजीरिस्तान के कबाली जिले में रहने वाले 70 साल के  मस्तान वजीर खान की तीन शादियां हुई हैं और इनके 22 बच्चे हैं। खान बर्तन व्यापारी हैं। खान ने बताया कि उनके नाती-पोतों की संख्या बच्चों से ज्यादा है। खान के भाई गुलजार खान की भी तीन शादियां हुई हैं और उनके 36 बच्चे हैं। गुलजार परिवार नियोजन के खिलाफ हैं। वे कहते हैं कि इस्लाम में परिवार नियोजन अवैध है और अल्लाह ने संसार बनाया है, तो वह इसमें बाधा क्यों बनें।

100 बच्चे पैदा करना चाहते हैं जान मोहम्मद

क्वेटा के रहने वाले जान मोहम्मद के 38 बच्चे हैं और वह 100 बच्चे पैदा करना चाहते हैं। अपनी हसरत को पूरा करने के लिए वे चौथी शादी करना चाहते हैं। जान  मोहम्मद का कहना है कि दुनिया में मुसलमानों की ताकत बढ़ाने के लिए जनसंख्या बढ़ाना बहुत जरूरी है। इससे उनके दुश्मन उनसे डरेंगे।

 

Todays Beets: