Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

VIDEO - चीन के चिड़ियाघर में भूखे बाघों के आगे कर्मचारियों ने फेंक दिया एक गधा...फिर क्या हुआ..देखिए वीडियो

अंग्वाल न्यूज डेस्क
VIDEO - चीन के चिड़ियाघर में भूखे बाघों के आगे कर्मचारियों ने फेंक दिया एक गधा...फिर क्या हुआ..देखिए वीडियो

बीजिंग । चीन के एक चिड़ियाघर में आए कुछ लोग उस समय घबरा गए जब वह बाघों को देखने के लिए पहुंचे। अमूमन मांसाहारी जानवरों को चिड़ियाघर के कर्मचारी मीट खिलाते ही हैं, लेकिन यहां बाघों को देखने आए लोगों ने पाया कि वहां कुछ बाघ एक जिंदा गधे को अपना शिकार बना रहे हैं। ये बाघ लगातार गधे पर वार कर रहे थे। थोड़ी देर तक गधे ने भी अपना बचाव किया लेकिन बाद में उसने समर्पण कर दिया, जिसके बाद बाघों ने उसे पूरी तरह नोंचकर खा डाला। इस घटना को देखकर कुछ लोगों ने इस काफी डराने वाला अनुभव करार दिया तो कुछ लोगों का कहना है कि बाघों को शिकार करते देखना सही में एक काफी रोमांच से भरा था। इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

ये भी पढ़ें - एक आइडिया जिसने बदल दी गांव की तस्वीर, रेनबो विलेज के नाम से हुआ मशहूर 

असल में चीन के एक चिड़ियाघर में भूखे बाघों के आगे एक जिंदा गधे को डालने की खबर आई थी, लेकिन कुछ समय बाद इसका वीडियो भी सामने आने से इस घटनाक्रम का खुलासा हुआ है। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि किस तरह चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने एक गधे को ऊपर से बाघों के लिए बने तालाब में फेंक दिया। इसके बाद भूखे बाघों ने उसे दबोचना शुरू कर दिया। 1.13 सेकेंड के इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि बाघ गधे पर हमला बोल देते हैं और कुछ देर बचने की जुगत लगाने के बाद गधा भी भूखे बाघों के आगे अपना समर्पण कर देता है। 

ये भी पढ़ें - 97 साल के छात्र राजकुमार वैश्य बने नौजवानों के लिए मिसाल, इस उम्र में दे रहे हैं एमए की परीक्षा


भले ही पर्यटकों की मौजूदगी के बीच चिड़ियाघर के कर्मचारियों द्वारा भूखे बाघों के आगे गधे को फेंकने की घटना को चिड़ियाघर के लोग अपनी ड्यूटी का एक हिस्सा बता रहे हों, लेकिन सोशल मीडिया पर इस वीडियों को लेकर खासी नाराजगी जताई जा रही है। कुछ लोगों ने अपने कमेंट में चिड़ियाघर के इन कर्मचारियों को हैवान करार दिया, जिन्होंने भूखे बाघों के आगे एक गधे को फेंकने का काम किया। 

ये भी पढ़ें - बेटियों ने किए मां के दुख को दूर, अपनी मेहनत से घर के करीब ही खोदा कुआं

देखिए पूरा वीडियो...

Todays Beets: