Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

इस गांव में हर घर के पास है अपना हवाई जहाज,लोगों के लिए बना आकर्षण का केन्द्र

अंग्वाल न्यूज डेस्क
इस गांव में हर घर के पास है अपना हवाई जहाज,लोगों के लिए बना आकर्षण का केन्द्र

जालंधर। हवाई जहाज का सफर करना भला किसे अच्छा नहीं लगता है। अगर आपको दिन-रात इसी में रहना पड़े तो थोड़ा अटपटा जरूर लगेगा। लेकिन पंजाब के जालंधर इलाके में एक गांव ऐसा है जहां करीब-करीब हर घर के एक हवाई जहाज खड़ा रहता है। ऐसा नहीं है कि इन सभी घरवालों के पास अपना हवाई जहाज है। इन लोगों ने अपने घरों के ऊपरी हिस्से को हवाई जहाज के आकार का बनवाया हुआ है। आइए जानते हैं इनके बारे में।

छत पर है हवाई जहाज

जालंधर के गांव लांबडा में हर घर की छत पर एयर इंडिया का हवाई जहाज खड़ा है जो भी इन्हें देखता है चौंक जाता है। दरअसल ये एक एनआरआई का मकान है जिसकी छत पर दिख रहा विमान असली नही है बल्कि जहाजनुमा बनाए गए कमरे हैं। हवाई जहाज में उडने और उनमें रहने के सपने को साकार करते हुए घर को ऐसा आकार दिया गया है। जहाजनुमा कमरों पर एयर इंडिया लिखा गया है। एयर इंडिया का मुफ्त में प्रचार करने के लिए घर के मालिक के पास अधिकारियों के फोन भी आ चुके हैं। 


हवाई जहाज वाला गांव

अकेले जालंधर जिले में ही नहीं बल्कि नूरमहल तहसील के उप्पला गांव में तो हर घर के ऊपर जहाज नजर आते हैं। इस वजह से इस गांव कोक हवाई जहाज वाले गांव के नाम से भी जाना जाता है। यहां के निवासी संतोष सिंह ने अपने घर के ऊपर एक हवाई जहाज बनवाया है। यह जहाज तकरीबन 2 किलोमीटर की दूरी से दिखाई देने लगता है। यह मकान जालंधर आने वाले लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।

पानी की टंकी है ये

आपको बता दें कि संतोष सिंह इंग्लैंड में रहते हैं वहां उनका होटल का व्यवसाय है। केवल संतोष सिंह ही नहीं बल्कि पंजाब के जालंधर, कपूरथला, होशियारपुर और दोआबा के इलाके में कई गांव के मकानों पर पानी की टंकी पर हवाई जहाज दिखाई देते हैं। जिन आलीशान कोठियों में एनआरआई विदेशों से कभी-कभार अपने परिवारों से मिलने के लिए इकट्ठे होते हैं, उनकी छतों पर पानी की टंकियों को जहाज का आकार दिया हुआ है।                  

Todays Beets: