Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पति-पत्नी की तरह 25 साल से साथ रह रहे थे, बच्चों की शादी के लिए पहले खुद लिए सात फेरे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पति-पत्नी की तरह 25 साल से साथ रह रहे थे, बच्चों की शादी के लिए पहले खुद लिए सात फेरे

भोपाल । करीब 25 साल तक पति-पत्नी की तरह साथ रहने के बाद एक जोड़े ने अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए अब जाकर विधिवत शादी की है। यह अनोखी शादी हुई है मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में अंतर्गत आने वाले भैरोगढ़ गांव में। सरमन चिड़ार और कस्तूरी ने करीब 25 साल एक साथ गुजारने के बाद अब जाकर सात फेरे लिए। इतने साल साथ रहने के बाद और तीन जवान बच्चों के अभिभावक होने के बावजूद शादी की क्या जरूरत पड़ गई, जब इस बारे में इस 'नवदंपति'  से पूछा गया तो इन दोनों ने कहा- अपने बच्चों के भविष्य के लिए हमने यह निर्णय लिया है। अब उनकी शादी में किसी तरह की कोई उल्टी-सीधी बात नहीं होगी। 

ये भी पढ़ें- शादी में गूंजी क्रांति की शहनाई, शहीदों के नाम पर रखा मैन्यू, इंकलाब जिंदाबाद से कार्ड की शुरुआत

असल में 25 साल पहले सरमन और कस्तूरी ने साथ रहने का निर्णय लिया। उस दौरान इन दोनों ने कोर्ट में जाकर शादी की थी लेकिन अपने रीति रिवाजों के अंतर्गत विवाह नहीं किया था। अब इनके तीन बच्चे हैं, जो शादी योग्य हो गए हैं। इस दंपति का कहना है कि आने वाले समय में हमने भी बच्चों का विवाह करना है, लेकिन समाज के लोग कहते हैं कि कोर्ट मैरीज वाले दंपति कन्यादान नहीं कर सकते। ऐसे में हमने फैसला लिया कि भले ही उम्र को देखते हुए लोग हमारे शादी करने पर कुछ कहेंगे लेकिन हमने तय किया कि हम दोनों विधिवत रूप से और रीति रिवाजों के अनुसार, सात फेरे लेंगे ताकि किसी को कहने के लिए कोई बात न मिले। हालांकि 1992 में हमने कोर्ट मैरिज की थी लेकिन ऐसी शादी को यहां समाज नहीं मानता।

ये भी पढ़ें- गर्मी के मौसम में बाजार में मिल सकता है योगी आम, उत्तर प्रदेश के एक किसान ने उगाई आम की नई किस्म


इस दंपति का कहना है कि बच्चों की शादी कराने की उम्र में अपनी शादी करना जरूरी भी था। हमें अपने बच्चों की शादी भी इसी समाज में करनी है। उनके लिए वर-वधु भी इसी समाज में खोजना है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इन दोनों ने भले ही अब जाकर रीति रिवाजों से शादी की हो लेकिन इससे पहले कुछ लोग तो बातें बना ही दिया करते थे। अब दोनों कानूनी रूप से और रीति रिवाजों के अनुसार भी एक दूसरे के पति-पत्नी हैं। ऐसे में आने वाले समय में इनके बच्चों की शादी में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आएगी।

एक नजर यहां भी.. 

Todays Beets: