Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बच्चे के शव साथ माता-पिता को भी मुर्दाघर में बंद कर चला गया अस्पताल कर्मी

अंग्वाल संवाददाता
बच्चे के शव साथ माता-पिता को भी मुर्दाघर में बंद कर चला गया अस्पताल कर्मी

जयपुर।  हाल ही में राजस्थान में एक सरकारी अस्पताल का कर्मचारी बच्चे के शव के साथ उसके माता-पिता को भी मुर्दाघर में बंद करके सोने चला गया। यह मामला राजस्थान के प्रतापगढ़ स्थित सरकारी अस्पताल का है, जहां घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती हुए बच्चे की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। बाद में अस्पताल का वॉर्ड ब्वाय बच्चे के शव के साथ मुर्दाघर में उसके माता रकमी और पिता रमेश को भी बंद करके चला गया।

मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी (प्रतापगढ़) राधेश्याम कच्छावा ने इस पूरे घटना पर बताया कि वॉर्ड ब्याय रामप्रसाद धोबी को निलंबित करके उसे मौजूदा पद से हटाकर पदस्थापन का आदेश दे दिया गया है। निलंबन के साथ ही धोबी को जयपुर स्थित मुख्यालय में हाजिर होने के आदेश दिए गए हैं।

यह भी पढ़े - जानें इस सनकी बाप के बारे में, महज फेसबुक पर लाइक्स के लिए जिगर के टुकड़े को 15वीं मंजिल से लटकाया 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मृत बच्चे की इलाज के दौरान मौत होने पर बच्चे के शव को मुर्दाघर में ले जाया गया। वॉर्ड ब्याय की तरफ से बच्चे का शव मुर्दाघर में रखने के दौरान उसके माता पिता रकमी और रमेश भी साथ थे। दोनों ने शव के पास ही रहने की जिद पकड़ ली थी। उन्होंने बताया कि वार्ड ब्याय ने लापरवाही बरतते हुए बच्चे के पिता और मां को शव के पास ही छोड़कर बाहर से ताला लगाया और अस्पताल आ गया ।


अधिकारी ने कहा कि शव के साथ माता-पिता के अंदर होने की सूचना मिलते ही मुर्दाघर का ताला खोलकर दंपति को बाहर निकाला गया। दंपति करीब साढ़े तीन घंटे तक मुर्दाघर में अपने बच्चे के शव के साथ बंद रहे।

यह भी पढ़े - शादी में बीफ परोसने की जिद कर रहे थे लड़के वाले, लड़की वालों ने तोड़ दिया रिश्ता

उन्होंने बताया कि पुलिस अगले दिन सुबह अस्पताल पहुंची। परिजनों ने पुलिस से शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाने का अनुरोध किया जिसे पुलिस ने स्वीकार करके शव अन्तिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। उन्होंने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग इस पूरे मामले की जांच कर रहा हैं।

Todays Beets: