Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

औरंगाबाद में पेड़ पर लाखों रुपये के नोट लटके देख जनता हैरान-पुलिस परेशान, रकम जब्त कर मालिक की तलाश शुरू

अंग्वाल न्यूज डेस्क
औरंगाबाद में पेड़ पर लाखों रुपये के नोट लटके देख जनता हैरान-पुलिस परेशान, रकम जब्त कर मालिक की तलाश शुरू

औरंगाबाद । सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को केंद्र सरकार से पूछा कि आखिर लोगों को 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट जमा कराने का एक मौका और क्यों नहीं दिया जा सकता। इस बारे में सरकार दो हफ्तों में एक हलफनामा दायर कर जवाब दे। कोर्ट के इस फैसले के बाद महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक चौंकाने वाली खबर सुनाई दी। कहा गया है कि यहां एक पेड़ पर लाखों के नोट लटके हुए हैं। पेड़ के करीब से गुजरते लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि ये 500 और एक हजार के पुराने नोट हैं, जिन्हें अब सरकार ने चलन से बाहर कर दिया है। बाद में सामने आया है कि पेड़ पर लटकी करैंसी करीब 10.5 लाख रुपये की थी। हालांकि इस दौरान नीचे गिरे पुराने नोटों को बंटोरने के लिए जुटी भीड़ को काबू में करने में भी पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। 

ये भी पढ़ें- यात्रियों से कहा फ्लाइट में सीट खाली नहीं पर पीआईए के पूर्व एमडी तीन सीटों पर सोते दिखे, महिला पत्रकार ने फोटो शेयर कर किया खुलासा

असल में औरंगाबाद के एक पेड़ पर कुछ लोगों ने नोटों की कई गड्डी टंगी हुई देखी। कोई कुछ समय पाता इतने में किसी ने पुलिस को फोन कर पेड़ पर नोट टंगे होने की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पेड़ से गड्डी निकालने की कवायद की तो इस दौरान नोट के कुछ बंडल खुलकर नीचे फैल गए, जिसे देख लोगों की भीड़ उसे दबोचने के लिए मारामारी करने लगी। इन लोगों को काबू में करने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। इस बीच सामने आया कि सारे नोट 500 और हजार के पुराने नोट है, जिसे मोदी सरकार ने नोटबंदी के बाद चलन से बाहर कर दिया है। इसके बाद पुलिस ने एक बैग में सभी नोटों को रखा और मुख्यालय की ओर चले गए। 

ये भी पढ़ें- 30 दिनों के भीतर शादी का रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी, नहीं कराया, तो लगेगा हर रोज 5 रुपये जुर्माना


सामने आया है कि यह नोट करीब 10 लाख 50 हजार रुपये हैं, जिसे किसी ने नोटबंदी के बाद चलन से बाहर होने की सूरत में फेंक दिया। क्योंकि नए कानून के तहत एक निश्चित सीमा से अधिक संख्या में पुराने नोट को रखना कानून अपराध है। निर्धारित संख्या से ज्यादा पुराने नोट रखने वाले पर जुर्माने के साथ सजा का भी प्रावधान है। 

बहरहाल, स्थानीय पुलिस इस बात के सबूत खंगालने में जुटी है कि आखिर किसने यह बैग यहां फेंका है। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है, जिससे कोई सबूत मिले। बता दें कि पिछले साल 8 नवंबर को हुई नोटबंदी के बाद से सरकार ने पुराने 500 और एक हजार के नोट को चलन से बाहर कर दिया था। इसके बाद सरकार ने इन नोटों को बैंकों में बदलने के लिए एक समयसीमा निर्धारित की थी। इस दौरान कई जगहों पर नोटों के बंडल और नोटों की कतरन पाई थी। लोगों ने अपनी काली संपत्ति को ठिकाने लगाने के लिए इधर-उधर फेंकना शुरू कर दिया था।

ये भी पढ़ें- 50 साल तक लिव इन में रहने के बाद मोक्ष के लिए  80 साल की उम्र में रचायी शादी

Todays Beets: