Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

देश के इस शहर में 'बंदूक की नोक' पर हो रही है टमाटरों की निगरानी

अंग्वाल संवाददाता
देश के इस शहर में

नई दिल्ली। कभी-कभी आसपास कुछ ऐसा अजीब-गरीब हो जाता है, जिससे देखकर आंखे दंग रह जाती हैं । ऐसी ही एक घटना  मध्यप्रदेश के इंदौर की सब्जीमंडी में देखने को मिली। इस घटना की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल, इंदौर की एक सब्जी मंडी में टमाटरों की निगरानी करते हुए एक बंदूकवाले गार्ड को देखा गया। रिपोर्ट के अनुसार, गार्ड की व्यवस्था किसानों और व्यापारियों के कहने पर मंडी समिति ने की है। यहां मंडी समिति के आदेश के अनुसार टमाटरों की देखभाल हथियारों के साथ 24 घंटे की जाएगी। ऐसा करने के पीछे का कारण टमाटरों के दिन -ब-दिन तेजी से बढ़ते दाम हैं।

 

 


गौरतलब है कि इन दिनों टमाटरों के दाम आसमान छू रहे हैं। कहीं 80 रुपये किलो तो कहीं 100 रुपये किलो टमाटर बाजार में बिक रहा है। कुछ दिनों पहले ही मुंबई की सब्जी मंडी से 300 किलो टमाटर चोरी होने की खबर आई थी। इस खबर के आने के बाद से इंदौर के टमाटर व्यापारियों और किसानों कि चिंता बढ़ गई कि उन्होंने टमाटरों की सुरक्षा में एक हथियारबंद गार्ड की तैनाती कर दी।

 

वहीं इस मामले में इंदौर के सब्जी व्यापारियों से बात करने पर पता चला कि टमाटरों के दाम बढ़ने का कारण इस साल टमाटर के उत्पादन में कमी है। वहीं व्यापारियों ने बताया कि चोइथराम मंडी में एक महीने पहले तक 6 से 7 हजार कैरेट टमाटर रोज आ रहे थे, लेकिन अब वह सिर्फ 1200 कैरेट टमाटर ही मंडी में आ रहे हैं। अब टमाटर के दाम इतने बढ़ रए हैं । तो उनकी सुरक्षा तो करना लाजमी है।

Todays Beets: