Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

विश्वप्रसिद्ध मंदिर को हुआ प्रसाद वाले लड्डू के चलते करोड़ों का नुकसान, पढ़ें पूरी खबर 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
विश्वप्रसिद्ध मंदिर को हुआ प्रसाद वाले लड्डू के चलते करोड़ों का नुकसान, पढ़ें पूरी खबर 

तिरूपति के मंदिर में सालों भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। अपने यहां चढ़ावों और लोगों की भीड़ की वजह से चर्चा में रहने वाला यह मंदिर कुछ दिनों के कुछ और वजह से सुर्खियों में है। इसकी वजह है यहां बांटा जाने वाला प्रसाद, यानी कि ‘लड्डू’। 

श्रद्धालुओं के मिलता है रियायती दर पर प्रसाद

ऐसा कहा जा रहा है कि भगवान वेंकटेश्वर के पर्वतीय मंदिर को पिछले तीन सालों में 140 करोड़ रुपये का नुकसान हो गया। इसकी वजह यहां बनने वाले लड्डू का रियायती दर पर मिलना और मुफ्त में बांटना है। आपको बता दें कि तिरूमाला तिरूपति देवस्थानम यहां कई सालों से रियायती दर पर 25 रुपये प्रति लड्डू की दर से मिठाई बेच रहा है। जबकि उसकी इसे बनाने में 32.50 रुपये प्रति लड्डू की लागत आती है। बता दें कि देश के विभिन्न इलाकों से अपने वाले लाखों श्रद्धालुओं में तिरूमाला के पास बने विशाल रसोईघर में बनाये जाने वाले लड्डू की काफी मांग है।


मंदिर को हो रहा घाटा

मंदिर के सूत्रों की मानें तो साल 2016 में करीब 10 करोड़ रुपये के लड्डू बिके। उनका कहना है कि रियायती दर पर लड्डू बेचने से उन्हें नुकसान हो रहा है। इसके साथ ही निःशुल्क दर्शन करने वाले और कई घंटों तक कतारों में प्रतीक्षा करने वाले श्रद्धालुओं को प्रति लड्डू दस रुपये के हिसाब से दिया जाता है, जिससे करीब 23 करोड़ रूपये का घाटा हुआ। यहां यह भी बता दें कि करीब 11 किलोमीटर पैदल चलकर मंदिर आने वालों को मुफ्त में एक-एक लड्डू दिए जाते हैं इससे मंदिर को सालाना 22.7 करोड़ रुपये का घाटा हो रहा है। इतने नुकसान के बाद ऐसी संभावना जताई जा रही है कि कहीं मंदिर लड्डू के दाम न बढ़ा दे। ऐसे में अगर आपने मंदिर के दर्शन अब तक नहीं किए हैं तो जल्दी कर लीजिए।  

Todays Beets: