Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जानिए एक ऐसी जगह के बारे में, जहां 70 साल की उम्र में भी जवां दिखती हैं महिलाएं

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जानिए एक ऐसी जगह के बारे में, जहां 70 साल की उम्र में भी जवां दिखती हैं महिलाएं

नई दिल्ली। खूबसूरत भला कौन नहीं दिखना चाहता है ऐसे में अगर लड़कियों या महिलाओं की बात हो तो वे इस मामले में एक कदम आगे ही रहती हैं। फैशन के इस युग में आज उम्रदराज महिलाएं भी मेकअप के जरिए अपनी उम्र को छिपाने की कोशिश करती हैं। क्या आपको पता है कि एक ऐसी जगह भी है जहां कि ज्यादा उम्र की औरतें अपनी वास्तविक उम्र से काफी कम की दिखती हैं। नहीं, चलिए हम आपको उस जगह के बारे में बताते हैं।

भारत में अनेक प्रकार की जातियां पायी जाती हैं, उन्हीं जातियों में से एक है हुंजा जनजाति है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस जनजाति की औरतें लंबे वक्त तक बेहद खूबसूरत और जवां दिखाई देती हैं। इस प्रजाति के लोग पाकिस्तान के कब्जे वाले गिलगित इलाके में रहती हैं। इस प्रजाति के लोगों की रिहाइश के कारण ही इस जगह का नाम हुंजा घाटी पड़ा है। बड़ी और खास बात यह है कि यहां की औरतें 65 से 70 साल की उम्र में भी बच्चों को जन्म दे सकती हैं। 

ये भी पढ़ें - जानिए, झारखंड में स्थित एक ऐसे कुंड के बारे में जहां ताली बजाने पर निकलता है पानी


बता दें कि इस जगह की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि यहां लोग बहुत कम बीमार होते हैं। खबरों पर अगर विश्वास किया जाए तो हुंजा जनजाति के ज्यादातर लोग 100 साल से ज्यादा समय तक जिंदा रहते हैं। आपको बता दें कि इन लोगों का मुख्य भोजन ज्वार बाजरा और खुमानी एवं मेवा होता है। इनका सेवन ये अधिक से अधिक मात्रा में करते हैं। यही कारण है की यह लोग हमेशा स्वस्थ रहते हैं। 

ये लोग शून्य से कम तापमान वाले पानी से नहाते हैं और अपना अन्न खुद उगाते हैं। हुंजा जनजाति के लोग खुद को सिकंदर का वंशज मानते हैं।

Todays Beets: