Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जानें वजह क्या है पंजाब के इस लड़के के सुर्खियों में रहने की वजह

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जानें वजह क्या है पंजाब के इस लड़के के सुर्खियों में रहने की वजह

बौने बच्चों के बारे में तो हम सबने सुना है। कई तो सचमुच में बौने होते हैं तो कई कुछ बीमारियों की वजह से इसका शिकार हो जाते हैं। पंजाब में आज ऐसा ही एक लड़का आजकल सुर्खियों में छाया हुआ है। हर कोई इस लड़के को देखने आ रहा है और भगवान की तरह पूज रहा है। 

 

लंबाई नहीं बढ़ रही

दरअसल इस लड़के की लंबाई आज भी उतनी ही है जितनी 6 माह की उम्र में थी। लोगों का दावा है कि ये दुनिया का सबसे छोटे कद का इंसान है। इस लड़के की लंबाई 23 इंच है और इसका वजन भी उतना है जितना 6 माह की उम्र में किसी बच्चे का होता है।

6 साल के बाद बंद हो गया कद बढ़ना

पंजाब के इस ‘रहस्यमयी’ लड़के का नाम मनप्रीत सिंह है। इसके माता पिता, मनजीत कौर और जगतार सिंह, का कहना है कि जब मनप्रीत का जन्म हुआ था तब वह पूरी तरह से स्वस्थ और सामान्य था। लेकिन 6 साल के बाद मनप्रीत का कद बढना बंद हो गया

थाॅयराइड की बीमारी से ग्रसित

जगतार सिंह ने बताया कि उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि वह अपने बच्चे का किसी बड़े अस्पताल में इलाज करवा सकें। कुछ डॉक्टरों को दिखाने के बाद पता चला कि मनप्रीत को थायरॉयड की बीमारी है। लेकिन इसका इलाज काफी महंगा था जिसके चलते मनप्रीत की ये बीमारी स्थायी हो गयी।


 

घर वाले मायूस

आज इस बीमारी के कारण मनप्रीत की हालत ऐसी है कि वह ना तो चल सकता है और ना ही किसी से कुछ बात कर सकता है। हालांकि 3 साल की उम्र तक वह धीरे-धीरे चल लेता था लेकिन दिन ब दिन उसकी हालत बिगड़ती गई और आज वो इस हालत में आ पहुंचा है जहां घरवालों के पास मायूसी और दर्द के सिवा कुछ नहीं बचा है।

 

लोग भगवान का रूप मान रहे 

मनप्रीत की मां मनजीत कौर बताती हैं कि उनके रिश्तेदार इसे भगवान का रूप मानकर पूजा करते हैं। लोगों का कहना है कि मनप्रीत सच में ऊपरवाले का ही कोई अंश है। इसी सोच के साथ लोग आते हैं और मनप्रीत का आशीर्वाद लेते हैं। मनप्रीत के दो भाई भी हैं जो आज उनके साथ ही रहते हैं और वो पूरी तरह स्वस्थ भी हैं। 

Todays Beets: