Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दिखने में लग रही थी गर्भवती, डॉक्टरों ने जब किया आॅपरेशन, तो उड़ गए होश

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दिखने में लग रही थी गर्भवती, डॉक्टरों ने जब किया आॅपरेशन, तो उड़ गए होश

मैक्सिको सिटी।

मैक्सिको में एक महिला के पेट से ट्यूमर निकालने का अजीबो—गरीब मामला सामने आया है। इस महिला के पेट से आॅपरेशन कर डॉक्टरों ने 31 किलो का ट्यूमर निकाला, जबकि महिला को देखने पर डॉक्टरों को लग रहा था कि वह गर्भवती है और उसकी कोख में करीब 10 बच्चे हो सकते हैं। लेकिन जब डॉक्टरों ने उसका आॅपरेशन किया, तो उनके होश उड़ गए।

ये भी पढ़ें— इस देश की अधिकतर महिलाएं दे रही है अपने पतियों को तलाक, वजह जान रह जाएंगे आप भी हैरान

डेली मेल की खबर के मुताबिक, 24 वर्षीय महिला का मैक्सिको जनरल हॉस्टिपल में ऑपरेशन हुआ। सर्जरी करने वाले डॉक्टर इरिक हेनसन ने बताया, महिला डाइटिंग पर थी, फिर भी उसका वजन हैरतअंगेज रूप से बढ़ रहा था। साल भर से कम समय में ही उसका पेट इतना बड़ा हो गया, मानो कोख में 10 बच्चे पल रहे हों। लेकिन जांच में पता चला कि उसके पेट में बहुत बड़ा ट्यूमर है।

ये भी पढ़ें— अमेरिका के ट्रांसजेंडर पुरुष ने दिया बच्चे को जन्म, समलैंगिक जोड़े ने ऐसे किया स्वागत


डॉक्टरों के अनुसार, इतने बड़े ट्यूमर के कारण महिला के पेट के अंदरुनी हिस्से को भी भारी नुकसान हुआ था। ट्यूमर पेट के 95 फीसदी हिस्से तक फैल गया था। आशंका थी कि गांठ के अंदर जहरीला तरल हो सकता था, जो शरीर के लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकता था।

ये भी पढ़ें— महिला ने 101 की उम्र में बच्चे को जन्म देकर डॉक्टरों को किया अचंभित

डॉ. हेनसन के मुताबिक, मैंने कई ऑपरेशन किए हैं और ट्यूरम के कई बड़े मामले देखे हैं, लेकिन इससे बड़ा ट्यूमर नहीं देखा। इतने बड़े ट्यूमर की सर्जरी बहुत जोखिम भरी होती है। उनका दावा है कि दुनिया में पेट फाड़कर इतना बड़ा ट्यूमर पहले कभी नहीं निकाला गया। हमने न तो गांठ को फोड़ा, न ही उसे घुमाया।

ये भी पढ़ें— विमान बना डिलीवरी रूम, महिला ने 39000 फीट की ऊंचाई पर दिया बच्चे को जन्म

बता दें कि इससे पहले साल 1902 में 145 किलो के ट्यूमर की सर्जरी की गई थी। उस ट्यूमर को कई दिनों तक चली सर्जरी के बाद बाहर निकाला गया था। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि गर्भाशय में होने वाले ज्यादातर ट्यूमर नुकसानदेह नहीं होते हैं। सर्जरी के बाद महिला पूरी तरह ठीक है।

Todays Beets: