Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सुनामी जैसे खतरे से बचने के लिए जापान के शख्स ने बनाई अनोखी कार, जमीन और पानी दोनों पर दौड़ेगी 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सुनामी जैसे खतरे से बचने के लिए जापान के शख्स ने बनाई अनोखी कार, जमीन और पानी दोनों पर दौड़ेगी 

नई दिल्ली। सुनामी या प्राकृतिक आपदा कब आ जाए इसके बारे में किसी को अंदाजा नहीं होता है लेकिन इससे बचने के उपाय किए जा सकते हैं। ऐसा ही कुछ जापान के एक शख्स ने कर दिखाया है। इस शख्स ने जापान में आई सुनामी को करीब से देखा और वह अपनी बूढ़ी मां को ऐसी किसी आपदा से बचाने के लिए एक खास तरह की कार तैयार की है जो सड़क के साथ-साथ पानी पर भी चलेगी। ऐसा बताया जा रहा है कि बहुत जल्द यह कार दुनिया के ज्यादातर इलाकों में देखने को मिल सकती है। 

मां की सुरक्षा के लिए बनाई कार 

गौरतलब है कि जापान के सुरुमाकी ने यह कार बनाई है उसकी मां भूकंप प्रभावित इलाके में रहती हैं। ऐसे में उसने मां की सुरक्षा के लिए ऐसी कार बनाने का निर्णय लिया जो जमीन पर दौड़ने के साथ कम स्पीड पर पानी के ऊपर दौड़ भी सकती है। अब उनके स्टार्टअप की मदद करने के लिए कई लोग उनसे जुड़ गए हैं। सुरुमाकी का लक्ष्य है अगले एक साल में ऐसी 10 हजार कार बनाना। इसके साथ ही वो 2020 तक अपनी कंपनी को लोगों के सामने ले आएंगे।


ये भी पढ़ें - अब आप स्पेस में बिता सकते हैं छुट्टियां, बस जेब थोड़ी ज्यादा ढीली करनी होगी

अगले साल तक 10000 कार बनाने का लक्ष्य

उन्होंने कहा, मैं  चाहता हूं कि मेरे घर के बाहर ऐसी एक कार जरूर हो। मुझे लगता है बाकी लोग भी ऐसा ही सोचेंगे। सुरुमाकी के कार बनाने के विचार के पीछे का कारण भले ही काफी अच्छा हो लेकिन उनकी कार के मॉडल में कुछ कमी है। उनकी कार ठहरे पानी में तो अच्छे से चल सकती है लेकिन पानी के तेज बहाव और लहरों को नहीं झेल सकेगी।

Todays Beets: