Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

एक ऐसा मंदिर जहां प्रसाद के रूप में मिठाई के बदले मिलता है बर्गर और सैंडविच 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
एक ऐसा मंदिर जहां प्रसाद के रूप में मिठाई के बदले मिलता है बर्गर और सैंडविच 

चेन्नई। भारत को यूं ही विविधताओं से भरा देश नहीं कहा जाता है। इसके बाकायदा प्रमाण भी मिलते हैं। भारत में कई ऐसे मंदिर हैं जहां अलग-अलग किस्म के प्रसाद चढ़ाए जाते हैं। कहीं लड्डू, मिठाई तो कहीं चाउमीन और अन्य नमकीन प्रसाद लोगों को दिया जाता है। देश के दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में एक मंदिर ऐसा भी है जहां बर्गर, ब्राउनी और केक प्रसाद के तौर पर दिया जाता है। आइए जानते हैं इस मंदिर के बारे में।

देवी के मंदिर में चाउमीन का प्रसाद

गौरतलब है कि मंदिरों में आमतौर पर प्रसाद के रूप में मिठाई ही दिए जाने का चलन है। यहां तक की पूजा करने से पहले तक किसी भी तरह का नमकीन पदार्थ न खाने की प्रथा है लेकिन भारत की यह विविधता ही है कि यहां मंदिरों में नमकीन प्रसाद भी दिए जाते हैं। कोलकाता में भी एक देवी के मंदिर में मैगी और चाउमीन प्रसाद के रूप में दिया जाता है। 

प्रसाद के लिए वेंडिंग मशीन


ऐसा ही एक मंदिर चेन्नई में भी मौजूद है। यहां पडप्पई इलाके मंे बने दुर्गा पीठम मंदिर में प्रसाद में बर्गर, सैंडविच, ब्राउनी और टमाटर का सलाद दिया जाता है। सबसे बड़ी और खास बात यह है कि मंदिर का यह प्रसाद ‘एफएसएसएआई’ से प्रमाणित है और इस पर एक्सपायरी डेट भी लिखी होती है। यहां केवल मेन्यू ही नहीं बल्कि मंदिर को भी आधुनिक बनाया गया है। मंदिर में प्रसाद के लिए वेंडिंग मशीन लगी हुई है। लोग वेंडिग मशीन में टोकन डालकर अपने प्रसाद का डिब्बा ले सकते हैं।

पवित्र भाव से कुछ भी चढ़ाएं

गौरतलब है कि इस मंदिर की स्थापना एक हर्बल आॅन्काॅलाॅजिस्ट के.श्रीधर ने किया है। उनका कहना है कि इस तरह के प्रसाद की शुरुआत करने के पीछे का उद्देश्य ये है कि पवित्र भाव और पवित्र रसोई में बनाया गया कुछ भी भगवान को प्रसाद के रूप में चढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस प्रसाद की वजह से यहां  काफी पर्यटक आते हैं और यह मंदिर आसपास के इलाकों में भी बहुत प्रसिद्ध है।

जन्मदिन पर केक का प्रसाद

श्री दुर्गा पीठम मंदिर के अधिकारियों ने ‘बर्थडे केक प्रसादम’ की भी शुरुआत की है जिसके अंतर्गत भक्तों के उनके जन्मदिन के अवसर पर प्रसाद में केक दिया जाता है। श्रीधर ने बताया कि रिकॉर्ड के तौर पर मंदिर में आने वाले भक्तों का पता और जन्मदिन की तारीख लिखी जाती है।      

Todays Beets: