Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जानिए एक ऐसी महिला के बारे में जिसे सांप ने एक-दो नहीं बल्कि पूरे 151 बार डसा है, डाॅक्टर भी हैं हैरान

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जानिए एक ऐसी महिला के बारे में जिसे सांप ने एक-दो नहीं बल्कि पूरे 151 बार डसा है, डाॅक्टर भी हैं हैरान

सांप को सामने देखते ही अच्छे-अच्छे लोगों के पसीने छूट जाते हैं। अगर किसी को सांप काट ले और वक्त पर उसे इलाज ने मिले तो उसकी मौत निश्चित है। ऐसे में आप से कोई यह कहे कि एक महिला ऐसी है जिसे सांप ने एक दो नहीं बल्कि 151 बार डसा है फिर भी वो जिन्दा है तो क्या कहेंगे। पहले तो आपको अपने कानों पर यकीन नहीं होगा या आप कहेंगे कि क्यों मजाक कर रहे हो। अरे भाई यह मजाक नहीं बल्कि सच्चाई है। आइए उस महिला के बारे में हम विस्तार से बताते हैं। 

कई बार सांप ने डसा

बात दरअसल चंडीगढ़ की है। चंडीगढ़ की कला देवी को सांप ने पहली बार उनके ससुराल में काटा। स्थानीय लोगों का कहना है कि कला देवी के शरीर का शायद ही कोई ऐसा हिस्सा होगा जहां सांप ने न काटा हो। सांप के डर से उन्होंने कई दिन मंदिर में भी बिताए। मंदिर में रहने के दौरान तो सांप से उनका सामना नहीं हुआ लेकिन घर जाते ही फिर से सांप ने उन्हें काट लिया। सांप ने उन्हें खाना बनाते, घास काटते और नहाते समय भी काटा है। कला देवी का कहना है कि अब तो उन्हें आदत सी हो गई है।

मौत को दे रही मात


कला देवी का कहना है कि सांप के काटने का आभास उन्हें पहले ही हो जाता है। पहले सांप के काटने पर गांव में ही झाड़-फूंक और जड़ी बूटियों के इस्तेमाल से जहर उतारा जाता था लेकिन अब ऐसा होने पर उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ता है। कई बार तो सांप के जहर के चलते वो 6 से 7 दिनों तक बेहोश भी रही हैं। इसके बाद मौत को मात देकर वो फिर से घर लौट आई हैं। ऐसे में उनके परिवार वालों का कहना है कि इसके बारे में डाॅक्टरों और विशेषज्ञों से भी बात की लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। 

विज्ञान भी हैरान

आपको बता दें कि कला देवी को अब तक 151 बार सांप काट चुका है। कला देवी बताती हैं कि सांप ने आखिरी बार उन्हें सितंबर 2015 में काटा था। उसके बाद से अब तक सांप ने नहीं काटा है। सांप के जहर से उनका शरीर अब जवाब देने लगा है। उनके फेफड़े और किडनियां खराब होने लगे हैं। आंखें भी पीली पड़ चुकी हैं लेकिन अभी भी वो अपने घर का काम खुद ही करती हैं। उनका इलाज करने वाले डाॅक्टर भी कुदरत के इस चमत्कार पर हैरान हैं। उनका कहना है कि उनमें कोई अद्भुत साहस एवं शक्ति है, जिससे वे सांप का जहर सहन कर पा रही हैं। कला देवी को देखकर तो यही कहा जा सकता है कि कुदरत के आगे विज्ञान भी बेबस! 

Todays Beets: