Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दुकानदार की गलती से महिला को हुआ बड़ा फायदा, लाॅटरी में जीते इतने रकम कि...

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दुकानदार की गलती से महिला को हुआ बड़ा फायदा, लाॅटरी में जीते इतने रकम कि...

ये बातें तो हम सभी सुनी है कि ऊपर वाला जब भी देता है, देता छप्पर फाड़ के। यह बात अमेरिका के मैनहट्टन में रहने वाली एक महिला के साथ बिल्कुल सही साबित हुई है। यहां एक महिला ने अनचाहे मन से एक डाॅलर की टिकट मांगी लेकिन दुकानदार ने गलती से उन्हें 10 डाॅलर का टिकट दे दिया। पहले तो टिकट देखकर उसे काफी गुस्सा आया लेकिन उसने उसे स्क्रैच कर दिया। जब उसने उस लाॅटरी की रकम को देखी तो उसके होश उड़ गए।

दुुकानदार की गलती का फायदा

अक्सर अपनी किस्मत बदलने के लिए बड़ी संख्या में लोग लॉटरी टिकट खरीदते हैं। कई लोग इनमें से बड़ी रकम जीत भी जाते हैं। हाल ही में न्यूजर्सी की रहने वाली एक महिला द्वारा गलती से खरीदी गई लॉटरी टिकट ने उसकी किस्मत पूरी तरह से बदल दी। दरअसल, मैनहटन में शॉपिंग करने के दौरान ओक्सना जहरोव नाम की महिला कह किस्मत उस लाॅटरी ने पूरी तरह से बदल दी। इस रकम को जीतने के बाद उसने दुकानदार को 10 डाॅलर चुका भी दिए।

ये भी पढ़ें - जापान की ट्रैफिक लाइट में होता है नीली बत्ती का उपयोग, जानें इसकी दिलचस्प वजह


31 करोड़ रुपये की लाॅटरी

आपको बता दें कि लाॅटरी का टिकट लेने के बाद जब जहरोव ने लॉटरी टिकट को स्क्रैच किया तो उसे यकीन नहीं हुआ कि उसने पांच मिलियन डॉलर (तकरीबन 31 करोड़ रुपये) की रकम जीत ली है। जहरोव ने बताया कि  उसने अपने जीवन में कुछ भी नहीं जीता है और उसे पूरा विश्वास था कि वह लाॅटरी टिकट बिल्कुल फेक होगा लेकिन जब उसे स्क्रैच किया तो मेरी यह धारणा पूरी तरह से बदल गई। 

किस्तों में मिलेगी रकम

अब जीती हुई रकम से वह अपने परिवार को विदेश घुमाना चाहती हैं। वह अपने पूरे परिवार के साथ बहमास जाना चाहती है। इसके अलावा वह इस रकम की मदद से अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा भी देना चाहती है। लॉटरी नियमों के अनुसार महिला को मिलने वाले पांच मिलियन डॉलर इकट्ठा नहीं मिलेंगे। उसे यह रकम 19 किस्तों में दिए जाएंगे।   

Todays Beets: