Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

विमान बना डिलीवरी रूम, महिला ने 39000 फीट की ऊंचाई पर दिया बच्चे को जन्म

अंग्वाल न्यूज डेस्क
विमान बना डिलीवरी रूम, महिला ने 39000 फीट की ऊंचाई पर दिया बच्चे को जन्म

बोगोटा।

हजारों फीट की ऊंचाई पर हवाई सफर के दौरान एक महिला द्वारा बच्‍चे को जन्‍म देने का मामला सामने आया है। घटना बुधवार की है। लुफ्थांसा का एक विमान उड़ान एलएच 543 कोलंबिया के बोगोटा से जर्मनी के फ्रैंकफर्ट जा रहा था, तभी बीच रास्‍ते में डेस्स्लावा के नामक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी।

जानकारी के अनुसार, जिस समय महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई, उस वक्त विमान 39 हजार फुट की ऊंचाई पर था। महिला को दर्द शुरू होते ही विमान के पिछले हिस्से को अस्थायी डिलीवरी रूम में तब्‍दील करना पड़ा और केबिन-क्रू व यात्रियों में मौजूद तीन डॉक्टरों की मदद से बिना किसी परेशानी के बच्चे का जन्म हुआ। बच्चे का नाम निकोलाई रखा गया है, जो तीन में से एक डॉक्टर का नाम था। लुफ्थांसा ने ट्वीट कर क्रू-मेंबर्स के साथ बच्‍चे की तस्‍वीर शेयर की।

सुरक्षित प्रसव के बाद विमान को रास्ते में मैनचैस्टर में उतारकर जच्चा और बच्चा को पैरा मेडिकल कर्मचारियों की देखरेख में सौंप दिया गया। विमान में 191 यात्री और चालक दल के 13 सदस्य शामिल थे।     

विमान के मुख्य पायलट कुर्ट मेयर ने बताया कि अपने 37 साल के कॅरियर में उन्होंने पहले कभी इस तरह का अनुभव नहीं किया। यह जबरदस्त टीमवर्क था जिसमें सभी ने अपनी भूमिका बखूबी निभायी। उन्होंने कहा मेरे अपने बेटे के जन्म के बाद यह मेरी जिंदगी का सबसे भावुक क्षण था।

Todays Beets: