Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आज दोपहर 1 बजे आएगा बिहार बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट, वेबसाइट पर जाकर ऐसे चैक करें अपना रिजल्ट

अंग्वाल न्यूज डेस्क
आज दोपहर 1 बजे आएगा बिहार बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट,  वेबसाइट पर जाकर ऐसे चैक करें अपना रिजल्ट

नई दिल्ली/ पटना।

बिहार बोर्ड का कक्षा 10वीं का रिजल्ट आज घोषित किया जाएगा। यह परीक्षा परिणाम दोपहर 1 बजे घोषित किया जाएगा।  दरअसल,  गुरुवार को ही केसरीनाथ त्रिपाठी बिहार के राज्यपाल पद की शपथ लेंगे। इस वजह से रिजल्ट सुबह 11 बजे की जगह दोपहर 1 बजे घोषित किया जाएगा। परिणामों को स्टूडेंट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in पर चैक कर सकते हैं। बता दें कि इससे पहले यह रिजल्ट दो बार स्थगित हो चुका है।

पिछले साल की तुलना में बेहतर होगा रिजल्ट

इस बार 10वीं का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में बेहतर होने की उम्मीद जताई जा रही है। दरअसल, बिहार बोर्ड ने स्टूडेंट्स को ग्रेस देने का फैसला किया है। फैसले के अनुसार, स्टूडेंट्स को 8 प्रतिशत अंक तक ग्रेस मिलेगा। वहीं डिविजन में कुछ नंबर कम रह जाने पर उन्हें पांच अंक या कम लाभ दिया जा सकता है। बोर्ड के इस फैसले से सफलता के कुल प्रतिशत में भी वृद्धि  होगी। अनुमान है कि इस   बार रिजल्ट 50 फीसदी से ज्यादा रह सकता है। पिछले बार यह 44.66 फीसदी रहा था।

तीन दिन  तक  हुुआ छात्रों को भौतिक सत्यापन

12वीं के रिजल्ट की तरह 10वीं के टॉपरों को लेकर विवाद न हो, इसलिए बिहार बोर्ड ने तीन दिनों तक टॉप पांच में जगह बनाने वाले कई छात्रों को भौतिक सत्यापन कराया। इसके साथ ही टॉपरों की कॉपियां भी विषय विशेषज्ञ से जंचवाई गईं, ताकि बाद में किसी तरह का विवाद न हो।

ऐसे जांचे अपना रिजल्ट


-    बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in पर जाएं

-    यहां 10वीं रिजल्ट की लिंक दी गई होगी, उस पर क्लिक करें

-    अपना रोल नंबर व पूछा गया अन्य विवरण निर्धारित जगह पर भरें

-    पूरी जानकारी भरने के बाद सब्मिट वााले बटन पर क्लिक करें

-    क्लिक करते ही आपके सामने आपका रिजल्ट होगा

-    आप अपने रिजल्ट की कॉपी भी यहां से निकाल सकते हैं    

 

Todays Beets: