Tuesday, April 23, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

QS वर्ल्ड की रैंकिंग लिस्ट जारी, IIT बॉम्बे भारत की टॉप यूनिवर्सिटी बनी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
QS वर्ल्ड की रैंकिंग लिस्ट जारी, IIT बॉम्बे भारत की टॉप यूनिवर्सिटी बनी

नई दिल्ली। ग्लोबल हायर एजुकेशन एनालिस्ट क्यूएस (QS) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ने बुधवार को अपनी 2019 रैंकिंग लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में टॉप 100 में भारत की कोई यूनिवर्सिटी अपनी जगह नहीं बना पाई है। हालांकि IIT बॉम्बे, इंडियन इंस्ट्टीयूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु और IIT दिल्ली टॉप-200 यूनिवर्सिटी में पहुंचने में सफल हुई हैं। QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी की इस रैंकिंग लिस्ट में 1000 यूनिवर्सिटी में से सिर्फ 20 से 24 यूनिवर्सिटी ही भारतीय हैं।

कौन सी यूनिवर्सिटी है टॉप पर

इस लिस्ट के जारी होने के बाद IIT बॉम्बे भारत की टॉप यूनिवर्सिटी बन गई है। जहां 2018 की लिस्ट में IIT बॉम्बे को 179वां स्थान मिला था, वहीं इस बार 17 स्थान की बड़ी छलांग लगाते हुए 162वां स्थान पर पहुंच गई है। यहां IIT दिल्ली 172वें स्थान पर बनी हुई है।

बेंगलुरु ने दिल्ली को छोड़ा पीछे

जहां इस लिस्ट में बॉम्बे ने 162वां स्थान प्राप्त किया, वहीं इंडियन इंस्ट्टीयूट ऑफ साइंस बेंगलुरु ने IIT- दिल्ली को पीछे छोड़ इस लिस्ट में 170वां स्थान प्राप्त किया। इससे पहले QS वर्ल्ड रैंकिग 2018 के अनुसार IIT दिल्ली, IIT बॉम्बे से आगे थी, लेकिन अब IIT  दिल्ली को पछाड़कर IIT बॉम्बे भारत की सर्वक्षेष्ठ यूनिवर्सिटी बन गई है।

Quacquarelli  साइमंड्स ने जारी की लिस्ट


 बता दें कि यह QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग का 15वां संस्करण है। जो ग्लोबल हायर एजुकेशन एनालिस्ट क्यूएस Quacquarelli  के द्वारा जारी किया जाता है। इसके तहत पाया गया की भारत के 8 टॉप रैंक हासिल करने वाले IITs/IISC अपनी रैंक में सुधार करने में लगे हैं।

किसे मिला इस लिस्ट में पहला स्थान

विश्वभर में QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी की इस रैंकिंग लिस्ट में Massachusetters  इंस्ट्टीयूट ऑफ टेक्नॉलॉजी लगातार 7वें साल भी पहले स्थान पर है।

अन्य कौन सी यूनिवर्सिटीज हैं शामिल

यहां आपको बता दें कि दुनिया की टॉप 500 यूनिवर्सिटी में IISC बेंगलुरु 170वां, दिल्ली यूनिवर्सिटी 487वां और चेन्नई, कानपुर, खड़पुर,रुड़की और गुवाहटी समेत 9 IIT इस सूची में शामिल हैं।

Todays Beets: