Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

युवाओं के लिए लोकसभा में इंटर्नशिप करने का मौका, 30 हजार रुपये स्टाइपेंड भी मिलेगा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
युवाओं के लिए लोकसभा में इंटर्नशिप करने का मौका, 30 हजार रुपये स्टाइपेंड भी मिलेगा

नई दिल्ली। अगर आपने सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, पत्रकारिता, कानून विषय से स्नातक या स्नातकोत्तर किया है और आपकी दिलचस्पी अपनी अकादमिक जानकारी में और इजाफा करने में है तो लोकसभा सचिवालय में इंटर्नशिप करने का मौका मिल सकता है। बड़ी बात है कि स्नातक कर चुके छात्रों को 1 महीने और स्नातकोत्तर कर चुके छात्रों को 3 महीने की इंटर्नशिप करने के दौरान 30 हजार रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। यहां आवेदन करने की आखिरी तिथि 4 मई है, इच्छुक उम्मीदवार जल्दी आवेदन करें।

गौरतलब है कि स्पीकर रिसर्च इनिशिएटिव के तहत युवाओं को यह मौका दिया जा रहा है और इसे लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने आगे बढ़ाया है।  कुल 100 सीटों के लिए आवेदन मंगवाए गए हैं। यहां आवेदन करने वाले छात्रों की उम्र 18 से 30 सालों के बीच होना चाहिए। लोकसभा सचिवालय के एक अधिकारी ने बताया कि इस इंटर्नशिप कार्यक्रम में चुने गए युवाओं को 30 हजार रुपए बतौर स्टाइपेंड दिए जाएंगे। बताया जा रहा है कि इस इंटर्नशिप का मकसद बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्रों को संसदीय प्रणाली से जुड़े पहलुओं के बारे में जानकारी देना है। 

ये भी पढ़ें - बच्चों के स्कूल बैग का बोझ होगा कम, एनसीईआरटी मार्च से शुरू करेगा यह काम


यहां बता दें कि लोकसभा सचिवालय के द्वारा कराई जाने वाली इंटर्नशिप 2 तरह की होगी। स्नातक कर चुके छात्रों के लिए एक महीने और स्नातकोत्तर कर चुके छात्रों को 3 महीने तक इंटर्नशिप करने का मौका दिया जा रहा है। बड़ी बात यह है कि इंटर्नशिप के दौरान छात्रों को 30 हजार रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।  2 वर्ष पहले शुरू हुई दोनों ही इंटर्नशिप के लिए 50-50 सीटें तय की गई हैं। 3 महीने की इंटर्नशिप की अवधि 2 जुलाई से और 28 सितंबर 2018 तक होगी। इसके लिए सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, भाषा, पर्यावरण अध्ययन, विधि, पत्रकारिता, वित्त, प्रबंधन आदि में बेहतर अकादमिक रिकार्ड रखने वाले, 21 से 30 साल तक की उम्र के भारतीय छात्र आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार के पास 2 साल की स्नातकोत्तर डिग्री होना आवश्यक है। 

चयनित उम्मीदवारों को 20 हजार रुपए बतौर स्टाइपेंड दिए जाएंगे। इसके अलावा स्टेशनरी और टाइपिंग के खर्च के लिए 10 हजार रुपए अतिरिक्त दिए जाएंगे एक महीने की इंटर्नशिप की अवधि 28 जून से 27 जुलाई तक होगी। इसके लिए सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, भाषा, पर्यावरण अध्ययन, विधि, पत्रकारिता, वित्त, प्रबंधन के, 18 साल से 30 साल तक की उम्र के छात्र आवेदन कर सकते हैं। इसके तहत चयनित उम्मीदवार को 20 हजार रुपए का स्टाइपेंड दिया जाएगा इसके अलावा स्टेशनरी और टाइपिंग के खर्च के लिए 5 हजार रुपए अतिरिक्त दिये जाएंगे ।   

Todays Beets: