Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सीबीएसई का रिजल्ट रविवार को, छात्रों के लिए इस बार लागू रहेगी ग्रेस पॉलिसी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सीबीएसई का रिजल्ट रविवार को, छात्रों के लिए इस बार लागू रहेगी ग्रेस पॉलिसी

नई दिल्ली । आखिर सीबीएसई के रिजल्ट को लेकर छाए आशंका के बादल छट गए हैं। सीबीएसई के 12वीं कक्षा का रिजल्ट  28 मई, रविवार दोपहर को आएगा। मॉडरेशन पॉलिसी को लेकर छिड़े विवाद के बीच अब सीबीएसई ने साफ कर दिया है कि वह मॉडरेशन पॉलिसी पर कोर्ट के आदेश का पालन करेगा। हालांकि पहले सीबीएसई ने अपने मॉडरेशन पालिसी को वापस ले लिया था, जिसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने सीबीएसई के इस फैसले पर रोक लगा दी थी।

ये भी पढ़ें- हाईकोर्ट ने सीबीएसई को दिया मॉडरेशन पॉलिसी खत्म न करने का आदेश, कहा-खेल शुरू होने के बाद नियम न बदलें

कोर्ट का कहना था कि खेल के नियम खेल के बीच में नहीं बदले जाते, इसी तरह आप भले ही नए सत्र से इस मॉडरेशन पॉलिसी (ग्रेस पॉलिसी) को वापस ले लें लेकिन इस बार के रिजल्ट में इस पॉलिसी को लागू करना पड़ेगा। इससे छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होगा। 

ये भी पढ़ें- सीबीएसई ने बदला परीक्षा का प्रारूप, अगले साल से 10वीं में लिखित पेपर होगा 80 नंबर का

बता दें कि सीबीएसई ने पिछले माह मॉडरेशन पॉलिसी को खत्म कर दिया था। इसके खिलाफ हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई थी, जिसकी सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा था कि सीबीएसई इस बार 10वीं और 12वीं के रिजल्ट में अपनी मॉडरेशन पॉलिसी को जारी रखे। कोर्ट ने तर्क देते हुए कहा कि जब बच्चों ने परीक्षा दी थी तब तक यह पॉलिसी जारी थी, इसलिए रिजल्ट के दौरान इस पॉलिसी को वापस नहीं लिया जा सकता। 


ये भी पढ़ें- अब कक्षा पांच के बाद मानकों पर खरा न उतरने वाले छात्र होंगे फेल, मंत्रालय ने किया विधेयक तैयार

हालांकि कोर्ट के यह ऑर्डर जारी करने के बाद एचआरडी मिनिस्ट्री ने सीबीएसई के चेयमैन को तलब कर इस मामले की पूरी जानकारी ली थी। वहीं अपने रिजल्ट में होती देरी के चलते छात्रों में भी चिंता देखी गई। बाद में एचआरडी मिनिस्टर प्रकाश जावड़ेकर ने देशभर के छात्रों को भरोसा दिलाया कि वह चितिंत न हों उनके साथ कोई नाइंसाफी नहीं होगी। वहीं कोर्ट में भी सीबीएसई के अफसर ने साफ कर दिया था कि वह इस बार के रिजल्ट में मॉडरेशन पॉलिसी को जारी रखेंगे। 

ये भी पढ़ें- जुलाई में शुरू होने वाले सेशन के लिए इग्नू में दाखिला प्रक्रिया शुरू, 173 कोर्स के लिए आॅनलाइन कर सकते हैं आवेदन

Todays Beets: