Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सीबीएसई 12वीं की टॉपर मेघना श्रीवास्तव का मंत्र- बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने वाले सोशल मीडिया से दूर रहें , ताकि ध्यान न भटके

अंग्वाल संवाददाता
सीबीएसई 12वीं की टॉपर मेघना श्रीवास्तव का मंत्र- बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने वाले सोशल मीडिया से दूर रहें , ताकि ध्यान न भटके

नोएडा । इस बार सीबीएसई की 12वीं क्लास की टॉपर नोएडा के स्टैप बाय स्टैप स्कूल की छात्रा मेघना श्रीवास्तव ने अपनी सफलता पर कहा कि मैंने परीक्षा के लिए पूरे साल तैयारी की। मैंने घंटों- घंटों बैठकर तो तैयारी नहीं की लेकिन एक बार का ध्यान रखा कि सोशल मीडिया से दूर रहूं । उन्होंने युवाओं को सलाह दी कि बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को सोशल मीडिया से दूर रहना चाहिए। ऐसी इसलिए जरूरी है ताकि उनका ध्यान पढ़ाई में लगे और सोशल मीडिया पर चल रही गतिविधियों के चलते उनका ध्यान न भटके। ऐसा करने से एकाग्रता बढ़ती है और भटकाव कम होने से 24 घंटे किताबी कीड़ा बनने की जरूरत भी नहीं होती। उन्होंने कहा कि वह आगे साइकॉलजी में अपनी पढ़ाई करना चाहती हैं। मेघना ने बताया कि यूनिवर्सिटी ऑफ कोलंबिया से वह आगे अपनी पढ़ाई करना चाहती हैं। भविष्य की योजनाओं के बारे में उन्होंने कहा कि वह कम्युनिटी सर्विस के क्षेत्र में कुछ काम करना चाहती हैं। 

बता दें कि शनिवार को सीबीएसई की 12वीं क्लास में टॉप करने वाली नोएडा की मेघना श्रीवास्तव के विषय भूगोल , अर्थशास्त्र, इतिहास , अंग्रेजी और साइकॉलोजी थे। उन्हें 500 में से 499 अंक मिले हैं। उन्हें अंग्रेजी को छोड़कर सभी विषयों में 100 में से 100 अंक मिले हैं। मेघना का कहना है कि अंग्रेजी में उसे 99 अंक मिले हैं। हालांकि अपनी सफलता पर मेघना को पहले तो विश्वास ही नहीं हुआ। 


मेघना ने कहा कि वह अपनी 90 प्लस नंबर सोच रही थी, लेकिन जब उसने रिजल्ट देखा तो कुछ समय तक तो उसे विश्वास ही नहीं हुआ कि वह इस साल की सीबीएसई टॉपर बन गई है। मेघना ने कहा कि मैंने पूरे साल अपनी पढ़ाई पर काफी ध्यान तो दिया था लेकिन हर घंटे पढ़ने का अपने दिमाग में मैं नहीं सोचती थी। हां एक बात पर मैंने जरूर ध्यान दिया कि मैं सोशल मीडिया से दूर रही। इसके चलते मेरे मन में भटकाव नहीं आता और मैं अपनी पढ़ाई पर अपना ध्यान केंद्रित करने में सफर रही। बोर्ड की परीक्षाओं में आने वाले समय में बैठने वाले छात्रों को सफलता के मंत्र देते हुए उन्होंने इसी बात को दोहराया कि जो बच्चे इस बार बोर्ड परीक्षा में बैठेंगे, उन्हें अपनी एकाग्रता के लिए सोशल मीडिया से दूरी बनानी चाहिए।

 

मेघना के पिता गौतम के मुताबिक मेघना ने कोई कोचिंग या ट्यूशन नहीं की है। पैरंट्स ने भी कभी पढ़ाई के लिए उस पर प्रेशर नहीं डाला। मेघना को ट्रेकिंग, मिमिक्री, मूवी देखने का भी शौक है।

Todays Beets: