Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बदलाव : एनसीईआरटी की किताबों में अब नहीं पढ़ाया जाएगा गुजरात दंगों को मुस्लिम विरोधी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बदलाव : एनसीईआरटी की किताबों में अब नहीं पढ़ाया जाएगा गुजरात दंगों को मुस्लिम  विरोधी

नई दिल्ली।

एनसीईआरटी की कक्षा12वीं की किताबों में बदलाव किया गया है। अब कक्षा 12वीं की किताब में गुजरात दंगों को मुस्लिम विरोधी नहीं बताया जाएगा। यह फैसला कोर्स रिव्यू कमेटी में लिया गया। एनसीईआरटी की 12वीं कक्षा की पॉलिटिकल साइंस की किताब  Politics In India Since Independence....  के पेज नंबर 187 पर Anti—Muslim riots in Gujarat हेडिंग के साथ बच्चों को जानकारी दी जा रही थी। कमेटी में फैसला किया गया कि अब इन दंगों को गुजरात दंगा के नाम से पढ़ाया जाएगा।  बता दें कि 2007 में यूपीए शासनकाल के दौरान किताब में यह चैप्टर शामिल किया गया था।

ये भी पढ़ें- सुरक्षा व्यवस्था : हवाई अड्डों की सुरक्षा में लगे सीआईएसएफ के जवान ड्यूटी के दौरान नहीं जा पाएंगे टॉयलेट, मोबाइल फोन रखने पर भी प्रतिबंध

एनसीईआरटी ने किताबों के बदलाव पर कहा कि यह कदम किताबों को अपडेट रखने का नियमित काम है। एनसीईआरटी के एक अधिकारी ने कहा कि सीबीएसई द्वारा उठाए गए प्वाइंट्स को भी एनसीईआरटी ने शामिल किया है। उन्होंने कहा कि किताबों में यह बदलाव कर दिए जाएंगे और साल के आखिर में किताबों के फिर से छपने के बाद यह देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि एनसीईआरटी सभी किताबों की समीक्षा कर रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि नवीनतम घटनाक्रम उसमें शामिल हो सकें।


ये भी पढ़ें- जाधव मामले में पाक की नई लीगल टीम में जर्मन ज्यूरिस्ट भी, कश्मीर मुद्दे पर भी राग अलापेगी नई टीम

गौरतलब है कि गुजरात दंगे सबसे भीषण दंगे माने जाते हैं। फरवरी-मार्च 2002 में हुए  इन दंगों में 800 मुसलमान और 250 हिंदू मारे गए थे। ये दंगे 27 फरवरी को गोधरा में 57 कारसेवकों की मौत के बाद भड़के थे।  इससे एक हफ्ते पहले ही एनसीईआरटी ने 12वीं कक्षा की राजनीति-विज्ञान की पाठ्य-पुस्तक से पूर्वी एवं दक्षिण-पूर्व एशिया के मानचित्र को बदलने का फैसला किया था। इस मानचित्र में अक्साई चिन को कथित रूप से विवादित क्षेत्र के तौर पर दिखाया गया है।

 

Todays Beets: