Thursday, April 25, 2024

जनवरी 6 को 2019 का पहला सूर्यग्रहण और 20-12 की रात छिपेगा चांद , भारतीय इसे देखने से चूक जाएंगे

अंग्वाल संवाददाता
जनवरी 6 को 2019 का पहला सूर्यग्रहण और 20-12 की रात छिपेगा चांद , भारतीय इसे देखने से चूक जाएंगे

नई दिल्ली । वर्ष 2019 के पहले ही महीने में साल का पहला सूर्यग्रहण पड़ने जा रहा है, वो भी आगामी 6 जनवरी को। इतना ही नहीं साल के इस पहले महीने में ही पहला पूर्ण चंद्रग्रहण भी पड़ने जा रहा है और इसकी तारीख है 20-21 जनवरी। हालांकि इन ग्रहणों को लेकर खास बात ये है कि ये दोनों ही ग्रहण भारत में नहीं देखे जा सकेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि जिस समय चंद्रग्रहण पड़ेगा उस समय भारत में दिन रहेगा और धूप खिली होने के चलते ग्रहण नहीं देखा जा सकेगा। वहीं सूर्यग्रहण के समय रात। ऐसे में भारत में लोगों को 16-17 जुलाई को एक आशिंक चंद्रग्रहण देखने को मिलेगा। इसे भारत में रात 00:13:51 से 05:47:38 बजे के बीच देखा जा सकेगा।


Todays Beets: