Thursday, April 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पंजाब चुनाव में 'आप' ने खेला दलित कार्ड, घोषणापत्र में कहा-एक माह में राज्य को बना देंगे नशामुक्त 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पंजाब चुनाव में

चंडीगढ़ । पंजाब के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया। इस दौरान उन्होंने दलित कार्ड खेलते हुए सरकार में आने पर अपनी पार्टी की ओर से डिप्टी सीएम किसी दलित को बनाने का ऐलान किया है। पंजाब को एक माह में नशामुक्त करने का ऐलान किया। इतना ही नहीं दिल्ली के घोषणापत्र की तर्ज पर पंजाब में भी आप ने घोषणा की कि उनके विधायकों बिना लालबत्ती वाली कार और हूटर वाली कार में चलेंगे।

500 से बढ़ाकर 2500 करेंगे पेंशन

अपने घोषणापत्र में 'आप' ने कहा है कि वो पंजाब में निशक्त, बुजुर्ग और विधवाओं को दी जाने वाली 500 रुपये की पेंशन को बढ़ाकर 2500 रुपये कर देंगे। इतना ही नहीं लोगों के लिए निजी अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक का कैशलेस स्वास्थ बीमा करने की भी घोषणा की है।

सरकार बनी तो एक माह में नशामुक्त पंजाब बनाएंगे

आप ने पंजाब की जनता के नाम एक इकरारनामा जारी करते हुए कहा है कि अगर पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो एक महीने के भीतर राज्य को नशामुक्त कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं नशे का कारोबार करने वालों को जेल भेजा जाएगा, साथ ही उनकी संपत्ति पर भी शिकंजा कसा जाएगा।

पंजाब के युवा जॉब खोजेंगे नहीं जॉब देंगे 


आम आदमी पार्टी ने घोषणापत्र में कहा है कि वह पंजाब के युवाओं को मजबूत करने की दिशा में काम करेंगे। पंजाब में रोजगार के मुद्दे पर उनका कहना है कि वो राज्य में नौकरी के 25 लाख अवसरों का सृजन करेंगे। लेकिन इस दौरान पार्टी का कहना है कि पंजाब का युवा अब नौकरी खोजने के बजाए नौकरी देने वाला बनेगा। 

पंजाब में पिंड सेहत क्लिनिक

दिल्ली में मोहल्ला क्लिनिक की तर्ज पर आप ने पंजाब में पिंड सेहत क्लिनिक खोलने की बात कही है। कहा गया है कि पंजाब के हर गांव में गरीबों के लिए निशुल्क स्वास्थ जांच कैंप लगाए जाएंगे। इसके साथ ही इनकी सेहत से जुड़े कई टेस्ट, उनकी जांच और दवाइयां लोगों को निशुल्क दी जाएंगी।

आम आदमी कैंटीन में खाना @ 5 रुपये

घोषणा पत्र में कहा गया है कि पंजाब के हर जिले और कस्बे में आम आदमी कैंटीन खोली जाएगी, जहां लोगों को महज पांच रुपये में खाना मिलेगा। इतना ही नहीं राज्य में संविदा पर तैनात सभी डॉक्टरों, नर्सों और अन्य सभी मेडिकल स्टॉफ को संविदा के दौरान भी पूरी सैलरी दी जाएगी।

400 यूनिट तक बिजली का बिल आधा

पार्टी ने दिल्ली की तर्ज पर पंजाब में भी 400 यूनिट तक वाले बिजली के बिलों को 50 फीसदी छूट देने की बात की। इसके साथ ही यूपी में अखिलेश सरकार द्वारा स्मार्टफोन बांटने की तर्ज पर पंजाब में आप ने छात्रों को लैपटॉप बांटने की बात कही है।

Todays Beets: