Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

एसेंबली इलेक्शन में भारी वोटिंग जारी, यूपी में 41 और उत्तराखंड में 39 परसेंट वोट पड़ चुके

अंग्वाल न्यूज डेस्क
एसेंबली इलेक्शन में भारी वोटिंग जारी, यूपी में 41 और उत्तराखंड में 39 परसेंट वोट पड़ चुके

लखनऊ |  असेंबली इलेक्शन के दूसरे चरण में बुधवार को यूपी के 11 जिलों की 67 सीटों पर बंपर वोटिंग हो रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर 1 बजे तक यूपी में दूसरे चरण के चुनाव में 41 परसेंट से अधिक वोटिंग हो चुकी थी। दूसरी तरफ उत्तराखंड की जनता भी पीछे नहीं है और प्रदेेश में हो रहे असेंबली इलेक्शन के लिए  दोपहर 1 बजे तक करीब 39 प्रतिशत वोट पड़ चुके थे। उत्तराखंड की 70 में से 69 सीटों पर वोटिंग 8 बजे से शुरू हुई। यहां 11 बजे तक 22 परसेंट मतदान हुो चुका था। 

पीएम का यूपी-उत्तराखंड को संदेश

इसके पहले सुबह पीएम नरेंद्र मोदी ने यूपी और उत्तराखंड के मतदाताओं को संदेश दिया कि वह वोट जरूर दें। पीएम ने ट्विटर पर अपने संदेश में यूपी की जनता से कहा कि यूपी में आज दूसरे चरण का मतदान है। मेरी विनती है कि सभी मतदाता लोकतंत्र के इस पावन उत्सव में भाग लें और भारी संख्या में मतदान करें। इसके बाद दूसरे ट्वीट में उन्होंने उत्तराखंड के वोटर्स से भी अपील की। उन्होंने लिखा कि उत्तराखंड में आज मतदान का दिन है। सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि वे अपने मत का प्रयोग करें और लोकतंत्र के इस उत्सव के साझेदार बनें।

बाबा रामदेव ने भी डाला वोट


हरिद्वार में बाबा रामदेव ने वोट डाला। उन्होंने कहा कि इस बार के नतीजे उथल-पुथल करने वाले होंगे। उन्होंने कहा कि नोटा का इस्तेमाल न करें। कैंडिडेट्स में जो कम बेईमान हैं, उन्हें वोट दें। टीवी रिपोट्र्स के मुताबिक आचार्य बालकृष्ण भी दिल्ली से वोट डालने के लिए पहुंचने वाले हैैं। 

सुबह से ही उत्साह

यूपी में शाम 5 बजे तक वोटिंग होनी है। सुबह से वोट करने वालों की लंबी लाइन पोलिंग बूथों पर दिखने लगीं। सुबह 11 बजे तक 24.14 परसेंट वोटिंग दर्ज की गई थी। इस चरण में 721 कैंडिडेट्स की साख दांव पर है। 11 फरवरी को हुए फस्र्ट फेज के लिए करीब 64.17 परसेंट वोटिंग हुई ेथी। सुबह 11 बजे तक यूपी के रामपुर में 25 परसेंट, संभल में 27 परसेंट, मुरादाबाद में 21.95 परसेंट, शाहजहांपुर में 22परसेंट, बिजनौर में 23 परसेंट और सहारनपुर में 25.5 परसेंट लोग वोट डाल चुके थे।

Todays Beets: