Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राहुल बाबा हमने देश को बोलने वाला पीएम दिया, चुनावों से पहले सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे- अमित शाह

अंग्वाल संवाददाता
राहुल बाबा हमने देश को बोलने वाला पीएम दिया, चुनावों से पहले सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे- अमित शाह

अमेठी। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गुजरात दौरे से उलट भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने कभी कांग्रेस का गढ़ कहलाए जाने वाले अमेठी में एक रैली की। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राहुल गांधी के गुजरात की जनता के बीच उठाए गए सवालों पर कहा कि क्या हमें जवाब देने की जरूरत है। जनता के नहीं करने पर अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी कई मंचों पर हमसे पूछते हैं कि हमने देश को क्या दिया, तो राहुल बाबा आपको बता दें कि हमने देश को बोलने वाला प्रधानमंत्री दिया है। आपकी सरकार के समय में आपने देश को जो पीएम दिया था उससे सुनने के लिए तो जनता तरसती रहती थी।

राहुल गांधी को बता दूं कि हमने देश की जनता के नाम 106 योजनाएं शुरू की, लेकिन शायद उन्हें इतनी गिनती भी नहीं आती तभी हमेशा पूछते रहते हैं, मोदी सरकार ने देश को क्या दिया। अमित शाह ने कहा कि गांधी परिवार ने अमेठी का बंटाधार किया। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनावों से पहले वह जनता के बीच सरकार का रिपोर्ट कार्ड लेकर जाएंगे।

गुजरात की तरह यूपी भी होगा विकसित राज्य


अपने संबोधन के दौरान भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि 2019 में देश में परिवर्तन होने वाला है। यह परिवर्तन यूपी में भी आएगा और अमेठी में भी। केंद्र में मोदी और सूबे में योगी की जोड़ी विकास करने वालों की जोड़ी है। आने वाले समय में गुजरात की तरह यूपी भी एक विकसित राज्य होगा। 2019 में जब हम जनता के बीच समर्थन मांगने के लिए जाएंगे तो रिपोर्ट कार्ड लेकर जाएंगे, कि हमने क्या किया। हम जनता से इस रिपोर्ट कार्ड के आधार पर ही समर्थन मांगेंगे। 

तीन पीढ़ी का हिसाब दें राहुल 

इस दौरान अमित शाह ने गुजरात की बात करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने गुजरात को और चमका दिया है। आज वहां हर घर में पानी-बिजली आती है, लेकिन अमेठी में ही लोगों से पूछा जाए कि क्या हर घर में बिजली-पानी आता है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अपनी तीन पीढ़ियों का हिसाब देना होगा कि आखिर उनके परदादा, दादी, पिता ने देश और अमेठी के लिए क्या किया। 

Todays Beets: