Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड में ड्रीम गर्ल समेत कई केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री भाजपा के पक्ष में करेंगे ''सियासी हवाएं''

अंग्वाल संवाददाता
उत्तराखंड में ड्रीम गर्ल समेत कई केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री भाजपा के पक्ष में करेंगे

देहरादून । पहाड़ों पर चुनार्वी गर्मी दिन ब दिन तेज हो रही है। वोटिंग का दिन नजदीक आने के साथ ही नेताओं और पार्टियों ने मोर्चेबंदी और तैयारी को टॉप गियर में डाल दिया है। कांग्रेस के दिग्गजों को अपने पाले में करने के बाद अब बारी है सत्ता के सपने को पूरा करने के अगले कदम यानी जबरदस्त चुनाव प्रचार की। इसके लिए भाजपा ने ड्रीम गर्ल  हेमा मालिनी समेत कई सीएम, केंद्रीय नेता और फिल्म जगत से जुड़े कई नेताओं को भी जिम्मेदारी सौंपी है। भाजपा ने बुधवार को उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के लिए सटार प्रचारकों की जो लिसट तैयार की है, उसमें ड्रीम गर्ल हेमामालिनी का भी नाम है।

आडवाणी-जोशी स्टार प्रचारकोें में नहीं 

इसी लिस्ट में  पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी इस बार विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत झोंकने को तैयार दिख रहे हैं, हालांकि स्टार प्रचारकों की लिस्ट से भाजपा के भीषम पितामह कहलाने वाले लालकृषण आडवाणी और दूसरे सीनियर मोसट लीडर मुरली मनोहर जोशी का नाम नदारद है।

भाजपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में हेमा मालिनी, मोदी और अमित शाह सहित कई दिग्गज शामिल हैं। इसमें केंद्रीय मंत्रियों व अहम राष्ट्रीय पदाधिकारियों के अलावा लोकल टच देने के लिए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्रियों सहित 23 प्रदेशीय नेताओं को भी चुना गया है। कुल मिलाकर 40 स्टार प्रचारक उत्तराखंड के कोने कोने में भाजपा का प्रचार करेंगे। 


मनोज तिवारी और अनुराग ठाकुर भी भरेंगे हुंकार

हेमा मालिनी के अलावा सुनहले पर्दे से मनोज तिवारी भी वोटरों को लुभाने की कोशिश करेंगे। बीसीसीआई के पूर्व प्रेसीडेंट और युवा नेता अनुराग ठाकुर भी पहाड़ के मतदाताओं को रिझाने की कोशिश में रहेंगे। मध्य प्रदेश के सीएम शिïवराज सिंह चौहान व हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के जरिए भी भाजपा अपनी मजबूत छवि को वोटरों के सामने रखना चाहेगी। कुल मिलाकर स्टार प्रचारकों की लिस्ट से साफ है कि हर वर्ग, हर आयु के मतदाता को भाजपा के पक्ष में करने की योजना है।

ये होंगे स्टार प्रचारक

पीएम मोदी,  अमित शाह, अरुण जेटली , मनोहर पर्रिकर ,राजनाथ सिंह , हेमा मालिनी, मनोज तिवारी, अनुराग ठाकुर , नितिन गडकरी,  जेपी नड्डा , थावर चंद गहलोत ,रामलाल ,रविशंकर प्रसाद ,उमा भारती ,स्मृति ईरानी ,राधा मोहन सिंह ,मनोहर लाल खट्टर ,धर्मेद्र प्रधान ,शिवराज सिंह चौहान ,वीके सिंह , अजय टम्टा , अनिल बलूनी ,अजय भट्ट ,भगत सिंह कोशियारी ,बीसी खंडूरी ,रमेश पोखरियाल निशंक ,विजय बहुगुणा ,सतपाल महाराज

Todays Beets: