Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भाजपा का दावा- आप के अंतरिम सर्वे में भाजपा को मिल रही है 202 सीटें, आम आदमी पार्टी ने कहा-सब अफवाह

अंग्वाल न्यूज डेस्क
भाजपा का दावा- आप के अंतरिम सर्वे में भाजपा को मिल रही है 202 सीटें, आम आदमी पार्टी ने कहा-सब अफवाह

नई दिल्ली । पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में बेहतर परिणाम पाने के बाद भाजपा ने अब अपना सारा दम दिल्ली के नगर निगम चुनावों में लगा दिया है। इस बीच भाजपा ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी ने हाल में निगम की सीटों को लेकर एक सर्वे कराया था, जिसका वह खुलासा नहीं कर रही है। भाजपा का दावा है कि असल में इस सर्वे में भाजपा को 202 सीटें मिलने की रिपोर्ट आप के पास आई है, जिसके चलते पार्टी इस सर्वे को रिलीज नहीं कर रही है। दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तेजिंदर पाल बग्गा ने कहा कि उन्हें यह जानकारी आप के ही एक कार्यकर्ता ने दी है। इस मामले में बग्गा ने ट्वीट कर इस पूरे मामले की जानकारी दी है।

ये भी पढ़ें-ईवीएम बनाम बैलट मुद्दे पर युपी चुनाव आयोग की गुगली, दे दी बैलट पेपर इस्तेमाल की सलाह

बता दें कि दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता बग्गा ने एक ट्वीट कर लिखा है कि आम आदमी पार्टी अपने हर चुनाव में उतरने से पहले एक सर्वे कराती है। अरविंद केजरीवाल ने निगम चुनावों से पहले भी एक सर्वे कराया है, जिसमें भाजपा को 202 सीटें मिलने की रिपोर्ट उनके सामने आई है। अब ऐसी स्थिति में वह अपनी इस रिपोर्ट को उजागर नहीं कर रहे हैं। केजरीवाल जी डर गए हैं।

ये भी पढ़ें-योगी बोले- तीन तलाक द्रोपदी के चीरहरण के जैसा, मुद्दे पर कई हैं चुप

इसके बाद मीडिया से बात करते हुए बग्गा ने कहा- आप तो अपने हर चुनाव से पहले इस तरह के सर्वे कराती ही है। दिल्ली विश्वविद्यालय के चुनाव हो या लोकसभा चुनाव, हर बार आप सर्वे कराने के साथ ही अपनी सीटों का दावा करती आई है। इस बार भी निगम चुनावों से पहले उन्होंने एक सर्वे कराया लेकिन इस बार नतीजे उनके पक्ष में नहीं दिखने पर उन्होंने सर्वे को दवा दिया है। 

ये भी पढ़ें-ईवीएम छेड़छाड़ मुद्दे पर बोले केजरीवाल, कहा-आईआईटी से इंजीनियर हूं, बताए मशीन से छेड़छाड़ के ...


हालांकि बग्गा के दावों को आप नेता ने खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि ये सब अफवाहें हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता दिलीप पांडे ने कहा कि बग्गा बिना सिरपैर की बातें कर रहे हैं। हमने इस तरह का कोई अंतरिम सर्वे कराया ही नहीं है। भाजपा पिछले 10 सालों से निगम पर कब्जा किए बैठी है। उन्होंने दिल्ली के जो बुरे हाल किए हैं वह सभी ने देखा है। अपनी नाकामयाबी छिपाने के लिए पार्टी अब इस तरह की बातों को उछाल रही है। 

ये भी पढ़ें-मात्र 50 रुपये में खुलवाएं बचत खाता और उठाएं सरकारी योजनाओं का फायदा

इन्हें भी जानें...ये हैं उत्तराखंड की शख्सियत 

Todays Beets: