Wednesday, April 17, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दिल्ली MCD चुनाव - कांग्रेसी नेता डॉ एके वालिया टिकट बंटवारे से नाराज, छोड़ सकते हैं कांग्रेस का हाथ

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दिल्ली MCD चुनाव - कांग्रेसी नेता डॉ एके वालिया टिकट बंटवारे से नाराज, छोड़ सकते हैं कांग्रेस का हाथ

नई दिल्ली  ।  नगर निगम चुनावों में टिकट बंटवारे से नाराज दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. ए.के. वालिया पार्टी से इस्तीफा दे सकते हैं। खबरें है कि निगम चुनावों में टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी के रुख से वह काफी आहत हैं। अपने क्षेत्र में उनकी पसंद को दरकिनार करते हुए चुनाव लड़ने के लिए बाहरी लोगों को तरजीह दिए जाने के चलते उनका पार्टी से मोहभंग हो गया है। उन्होंने इस खबरों को पुष्ट करते हुए एक बयान भी दिया जिसमें उन्होंने अपना दर्द साझा करते हुए अपने पसंदीदा लोगों को टिकट नहीं दिए जाने की सूरत में पार्टी छोड़ने की बात तक कह डाली। 

ये भी पढ़ें- सीएम योगी ने यूपीपीएससी चेयरमेन अनिरुद्ध यादव को किया तलब, भर्तियों में जाति विशेष को तरजीह द...

असल में सोमवार सुबह खबरें उड़ी कि कांग्रेस की नीतियों से नाराज चल रहे डॉ वालिया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है  लेकिन उन्होंने इन खबरों पर कहा कि उन्होंने अभी तो इस्तीफा नहीं दिया है लेकिन मुझे निगम चुनावों में टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी की नीतियों से काफी तकलीफ हुई है। मैंने पार्टी के लिए बिना रूक बिना थके लंबे समय तक काम किया है। अब हालात ये आ गए हैं कि पार्टी में मेरी बात को सुनने वाला कोई है ही नहीं। ' अपना दर्द साझा करते हुए उन्होंने अंत में कहा कि अगर पार्टी ने मेरे क्षेत्र में मेरी पसंद के लोगों को टिकट नहीं दिया तो मैं पार्टी से इस्तीफा दे दूंगा। 


ये भी पढ़ें-श्रीनगर एयरपोर्ट से दो जिंदा ग्रेनेड के साथ जवान गिरफ्तार, बोला-मछली मारने के लिए थे ग्रेनेड

बता दें कि कांग्रेस ने निगम चुनावों में अपने 267 उम्मीदवारों को उतारा है। नामों को लेकर पार्टी के भीतर मचे कोहराम के बीच रविवार को ही कांग्रेस ने 127 उम्मीदवारों की एक सूची जारी की। ऐसे में कई क्षेत्र में लोगों की नाराजगी भी पार्टी को झेलनी पड़ी है। कई इलाकों में यह आरोप लगाए गए हैं कि उनके क्षेत्र में किसी बाहरी व्यक्ति को टिकट दे दिया गया है। कुछ ऐसे ही आरोप डॉ वालिया ने लगाते हुए कहा है कि उनके क्षेत्र में उनकी पसंद के उम्मीदवारों को टिकट दिए जाने चाहिए थे। उन्होंने कुछ लोगों ने नाम भी आगे किए थे लेकिन पार्टी ने उन सब को दरकिनार कर दिया है। अब पार्टी में मेरी सुनने वाला कोई नहीं है। 

Todays Beets: