Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

शिक्षित बेरोजगारों के लिए बेसिल के जरिए नौकरी पाने के मौके, 12 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
शिक्षित बेरोजगारों के लिए बेसिल के जरिए नौकरी पाने के मौके, 12 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन

नई दिल्ली।  शिक्षित बेरोजगारों के लिए नौकरी का बेहतरीन मौका है। ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (बेसिल) ने 12 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इनमे प्रोजेक्ट मेनेजर,कॉल सेंटर सूपरवाइजर और कॉल सेंटर एग्जीक्युटिव के पद शामिल हैं। ये सभी भर्तियां स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के लिए होंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए डाक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। बाकी की जरूरी योग्यताओं के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। 

प्रोजेक्ट मेनेजर, पद  02

योग्यता  प्रथम श्रेणी में मास्टर डिग्री हो।

- संबंधित क्षेत्र में पांच वर्ष का अनुभव हो।

- कंप्यूटर संचालन में विशेष रूप से दक्ष हो और साथ ही एमएस-ऑफिस पैकेज पर कार्यानुभव अनिवार्य है।

मासिक वेतन  34,000 रुपये।

कॉल सेंटर सूपरवाइजर, पद  02

योग्यता  स्नातक या समकक्ष डिग्री प्राप्त हो।

- हिंदी और इंग्लिश भाषा बोलनी,लिखनी और पढ़नी आती हो।

- संबंधित क्षेत्र में तीन वर्ष का अनुभव हो।

- कंप्यूटर संचालन में विशेष रूप से दक्ष हो और साथ ही एमएस-ऑफिस पैकेज पर कार्यानुभव अनिवार्य है।

मासिक वेतन  18,000 रुपये।

कॉल सेंटर एग्जीक्युटिव, पद  08

(भाषा के आधार पर पदों का विवरण)

हिंदी  04

इंग्लिश  04

योग्यता  स्नातक या समकक्ष डिग्री प्राप्त हो।

- हिंदी और इंग्लिश भाषा बोलनी,लिखनी और पढ़नी आती हो।

- कंप्यूटर संचालन में विशेष रूप से दक्ष हो और साथ ही एमएस-ऑफिस पैकेज पर कार्यानुभव अनिवार्य है।

मासिक वेतन  14,300 रुपये।


चयन प्रक्रिया  उम्मीदवारों का चयन पदों के अनुसार निर्धारित मानकों के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन शुल्क

- सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये। एससी/एसटी/दिव्यांगों के लिए 250 रुपये। 

- शुल्क का भुगतान कैशध्कार्ड अथवा डिमांड ड्राफ्ट के जरिए किया जा सकता है।

- डीडी ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड के पक्ष में देय होगा। 

आवेदन प्रक्रिया

- वेबसाइट  (www.becil.com) पर लॉगइन करें। अब यहां होमपेज पर नीचे की ओर दिए गए करियर लिंक पर क्लिक करें। 

- इसके बाद नया वेबपेज खुलेगा। यहां वेकेंसी लिंक पर क्लिक करें। 

- ऐसा करने पर रिक्तियों से संबंधित कंपनी द्वारा जारी किया गया विज्ञापन खुल जाएगा। 

- इसमें दी गई जानकारियां ध्यान से पढ़ें और पद के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें।  

- अब पुनः करियर पेज पर वापस आएं और वेकेंसीज ऑप्शन के नीचे रजिस्ट्रेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें। 

- ऐसा करने पर आवेदन पत्र का प्रारूप आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा। 

- इसका ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल लें और इसमें मांगी गई सभी जानकारियां सावधानी से दर्ज करें। साथ ही निर्धारित स्थान पर पासपोर्ट साइज की फोटो भी चिपकाएं। 

- इसके बाद आवेदन और अन्य जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी एक लिफाफे में डालें और डाक से तय पते पर भेज दें। 

यहां भेजें आवेदन

असिस्टेंट जनरल मैनेजर (एचआर), बेसिल कॉरपोरेट ऑफिस, बेसिल भवन, सी-56/ए-17, सेक्टर-62, नोएडा-201307 (उत्तर प्रदेश)

डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तारीख 12 नवंबर 2018

अधिक जानकारी यहां

वेबसाइट  www.becil.com

फोन  0120-4177850 

Todays Beets: