Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

नौकरी की तलाश में लगे बेरोजगारों को इन कंपनियों में मिल सकता है रोजगार, कमा सकते हैं हजारों रुपये

अंग्वाल न्यूज डेस्क
नौकरी की तलाश में लगे बेरोजगारों को इन कंपनियों में मिल सकता है रोजगार, कमा सकते हैं हजारों रुपये

नई दिल्ली। आज उच्च शिक्षा हासिल करने के बाद भी नौजवानों को रोजगार नहीं मिल पाता है। ऐसे में वे तनाव का शिकार हो जाते हैं और कई बार तो आत्महत्या जैसे कदम तक उठा लेते हैं। ऐसे में आज हम आपको ऐसे रोजगार के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके लिए बहुत ज्यादा पढ़े-लिखे होने की कोई जरूरत नहीं है। हां, अगर आप शिक्षित हैं तो यह आपके लिए एक प्लस प्वाइंट साबित हो सकता है। आज आॅनलाइन बाजार का दायरा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में डिलीवरी ब्याॅय करियर के लिए एक अच्छा विकल्प बन सकता है। न जाने कितनी कंपनियां एक अच्छे और स्मार्ट डिलीवरी ब्वॉय की तालाश में हैं।

कैसे मिलेगी जॉब

आजकल हर कंपनी की अपनी एक वेबसाइट होती है। इच्छुक लोग उस वेबसाइट पर लॉगिन कर डायरेक्ट अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा आप डायरेक्ट कंपनी में जाकर इंटरव्यू दे सकते हैं।

सैलरी में मुनाफा

9 से 11 घंटे काम करके आप महीने में 50 से 60 हजार तक कमा सकते हैं।

डिलीवरी ब्वॉय का काम

कंपनियों में दिए ऑर्डर को कस्टमर द्वारा दिए पते पर पहुंचाना इनका मुख्य काम होता है। ये एक दिन में कम से कम 50 - 100 पैकेज डिलीवर करते हैं। ज्यादातर कंपनिया अपने डिलीवरी बॉय को 10 से 15 किलोमीटर की दूरी तक ही भेजती हैं।

इन क्षेत्रों में कर सकते हैं अप्लाई

उभर रहे इस क्षेत्र में फूड डिलीवरी एक अच्छा ऑप्शन है। मल्टीनेशनल कंपनियां जैसे मैकडोनल, केएफसी, डोमीनोज आदि अपने ऑनलाइन कस्टमर्स की मांग को पूरा करने के लिए डिलीवरी ब्वॉय को हायर करती हैं। साथ ही ई-कॉमर्स कंपनियां जैसे- अमेजन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील आदि के लिए भी डिलीवरी ब्वॉय की अहम भूमिका होती हैं।


जरूरी योग्यता

- इसके फील्ड में किसी डिग्री या सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं होती है।

- अच्छी पर्सनालिटी के साथ कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज होना जरूरी है।

- अगर आपकी कम्युनिकेशंस स्किल्स बेहतर है तो आप आसनी से इस जॉब को पा सकते है।

- कई कंपनियां ऐसी हैं जो केवल उन लोगों को हायर करती हैं जिनके पास अपना व्हीकल हो।

- ड्राइविंग लाइसेंस होने के साथ-साथ डिलीवरी ब्वॉय को लोकेशंस की जानकारी होनी चाहिए।

- अंग्रेजी भाषा में पकड़ अच्छी हो तो आपको इस फील्ड में अच्छी हाइक मिल सकती है।

 

Todays Beets: