Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

नेशनल हेल्थ मिशन में 12 हजार पदों पर निकली भर्तियां , अक्तूबर से करना होगा ऑनलाइन आवेदन 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
नेशनल हेल्थ मिशन में 12 हजार पदों पर निकली भर्तियां , अक्तूबर से करना होगा ऑनलाइन आवेदन 

लखनऊ । केंद्र की मोदी सरकार देश के युवाओं को रोजगार देने की अपनी मुहिम के तहत एक बार फिर से अपनी नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) योजना के तहत बंपर भर्ती करने जा रही है। एनएचएम में अक्तूबर में संविदा पर करीब 12 हजार पदों पर भर्तीयां शुरू होने वाली हैं। सरकार द्वारा पद स्वीकृत करने के बाद अब भर्ती प्रक्रिया तेज हो गई है। खास बात ये है कि इन पदों के लिए आवेदनकर्ताओं को कोई फॉर्म भरने की जरूरत नहीं होगी बल्कि आवेदकों के लिए इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।

सरकारी अस्पतालों में 50 से ज्यादा योजनाएं

बता दें की मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से इस समय सरकारी अस्पतालों में एनएचएम के तहत करीब 50 से ज्यादा योजनाएं चल रही हैं। हालांकि इन योजनाओं को अभी पूरी तरह से लागू किए जाने के लिए जहां डॉक्टरों की भारी कमी सामने आई है, वहीं स्टाफ की भी कमी सरकार की इन योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में बाधक बन रही है। 

अक्तूबर में आएगा विज्ञापन

NHM के अधिकारियों का कहना है कि अक्तूबर के अंतिम सप्ताह में एक विज्ञापन प्रक्राशित किया जाएगा, जिसके बाद से भर्ती की कवायद तेज हो जाएगी। कर्मियो को एक साल के लिए संविदा पर रखा जाएगा। काम देखते हुए संविदा बढ़ाई जाएगी। 

इन पदों पर होगी भर्ती

एएनएम -6500


स्टाफ नर्स - 1800

लैब टेक्नीशियन -330

ओटी टेक्नीशियन - 150

विशेषज्ञ डॉक्टर - 1500

अन्य स्टॉफ - 1720

इन योजनाओं से जुड़ेगे कर्मी

असल में अभी जननी सुरक्षा योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री मात्र वंदन योजना, टीकाकरण, अंधता नियंत्रण कार्यक्रम, कुष्ठ, एनआईसीयू, एसएनसीयू, न्यूट्रीशियन रिहैब्लिटेशन सेंटर (एनआरसी), ब्लड बैंक स्टैंथनिंग, नॉन कम्युनिकेबल डीसीज कंट्रोल प्रोग्राम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, सरवाइकल स्क्रीन के लिए सम्पूर्णा कार्यक्रम समेत दर्जनों योनजाएं चल रही हैं, जिसके तहत कर्मचारियों को जोड़ा जाएगा।  

Todays Beets: