Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

एचपीसीएल में निकली हैं भर्तियां जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
एचपीसीएल में निकली हैं भर्तियां जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन

नई दिल्ली। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम काॅरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) में कई पदों पर भर्तियां निकली हैं। यह भर्ती एचपीसीएल के विशाखापत्तनम स्थित विशाख रिफाइनरी के लिए की जाएंगी। भर्तियां टेक्नीशियन ऑपरेशन और टेक्नीशियन बॉयलर के पदों पर की जाएंगी। इन पदों के लिए आप किस तरह से आवेदन कर सकते हैं इसके बारे में हम आपको बता रहे हैं। 

कुल पदों की संख्या-  60 

टेक्निशियन ऑपरेशन, पद  50 

शैक्षणिक योग्यता- यहां आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ केमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।

टेक्निशियन बॉयलर, पद  10

शैक्षणिक योग्यता-  न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ मेकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हो। साथ ही बॉयलर कॉम्पिटेंसी का सर्टिफिकेट प्राप्त हो।

आयु सीमा- (उपरोक्त दोनों पद)  इन पदों पर आवेदन करने के वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए। 

जरूरी सूचना

एससी/एसटी/दिव्यांगों को पद से संबंधित योग्यता के लिए तय अंकों में 10 फीसदी की छूट दी जाएगी।  

चयन प्रक्रिया

-योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) के आधार पर होगी। 

-परीक्षा का आयोजन पांच सेंटरों मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता और विशाखापट्टनम में किया जाएगा। 

-अभ्यर्थियों को उनके द्वारा चुने गए सेंटर के अतिरिक्त किसी अन्य सेंटर पर भी बुलाया जा सकता है।

-लिखित परीक्षा/सीबीटी के आधार पर अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।


आवेदन शुल्क

-अनारक्षित और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 600 रुपये का आवेदन शुल्क रखा गया है। एससी/एसटी और दिव्यांगों के लिए देय नहीं।

-उम्मीदवार शुल्क का भुगतान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चालान या ऑनलाइन माध्यम से डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं। 

-यदि आप चालान के माध्यम से शुल्क का भुगतान करते हैं तो एचपीसीएल की चालान कॉपी को स्कैन करके ई-मेल (hpclvr&recruitment@mail-hpcl-co-in) कर दें।

आवेदन प्रक्रिया

-उम्मीदवारों को एचपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मांगी गई प्रक्रिया को पूरी करना होगा। 

-अब आवेदन में भरी गई सभी जानकारियों को जांचने के बाद ‘कन्फर्म’ पर क्लिक करें। इसके बाद ऑनलाइन माध्यम या एसबीआई चालान के माध्यम से शुल्क का भुगतान करें और आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करें।

-सब्मिट पर क्लिक करने पर आपको 12 अंकों का एप्लीकेशन नंबर प्राप्त होगा। इसे भविष्य के लिए संभालकर रखें। चयन प्रक्रिया के दौरान आपको एप्लीकेशन नंबर की जरूरत पड़ेगी।

-पूर्ण रूप से भरे गए ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट लेकर उसपर पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटोग्राफ चिपकाएं और उसपर हस्ताक्षर करें। साथ ही इस फॉर्म को भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 08 जून 2017 

चालान से शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि- 10 जून 2017

ज्यादा जानकारी नौजवान इस फोन नंबर 0891-2714322 पर फोनकर ले सकते हैं। 

 

Todays Beets: