Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भारतीय सेना अगले महीने हरियाणा में आयोजित करेगी खुली भर्ती, जल्दी करें आवेदन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
भारतीय सेना अगले महीने हरियाणा में आयोजित करेगी खुली भर्ती, जल्दी करें आवेदन

नई दिल्ली। नौकरी की तलाश में जुटे नौजवानों के लिए भारतीय सेना की तरफ से बड़ा मौका मिलने जा रहा है। हरियाणा में 4 से 13 अप्रैल तक महर्षि मारकंडेश्वर यूनिवर्सिटी मुलाना के खेल स्टेडियम में खुली सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। सैनिक सामान्य ड्यूटी (सभी वर्ग), सैनिक सामान्य ड्यूटी गोरखा, सैनिक क्लर्क और स्टोरकीपर तकनीकी पदों के लिए भर्ती होगी। अंबाला, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, पंचकूला के साथ-साथ केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के नौजवान इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। यहां बता दें कि अब तक अगर आपने आवेदन नहीं किया है तो जल्दी करें क्योंकि 9 फरवरी से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

गौरतलब है कि 25 मार्च तक भर्ती के लिए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। अगर आप भी आवेदन करता चाहते हैं तो www.joinindianarmy.nic  पर लॉगइन कर सकते हैं। आवेदक 27 मार्च से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।सेना भर्ती मुख्यालय अंबाला के भर्ती निदेशक कर्नल सोमनाथ गुप्ता ने बताया कि वेबसाइट पर भर्ती प्रक्रिया से संबंधित आयु, शैक्षणिक योग्यता सहित इस प्रक्रिया का पूरा ब्योरा दिया गया है, अच्छी तरह से पूरी जानकारी भर आवेदन करंे। सेना के अधिकारी ने बताया कि उम्मीदवार को सरपंच या संबंधित अथॉरिटी के सिग्नेचर के साथ चरित्र प्रमाण पत्र और स्कूल से जारी चरित्र प्रमाण पत्र भी देना है, ताकि नकली दस्तावेजों के आधार पर भर्ती होने वाले युवाओं पर कार्रवाई की जा सके।


आवेदकों को भर्ती के समय आधार कार्ड लेकर आना होगा। रात में दो बजे ही भर्ती स्थल पर पहुंचना होगा ताकि सूर्योदय से पहले शारीरिक दक्षता की सभी गतिविधियां पूरी हो सके। ऑनलाइन रजिस्टर्ड उम्मीदवारों को ही भर्ती में शामिल होने दिया जाएगा। 

शारीरिक दक्षता में चुने गए युवकों का चिकित्सा टेस्ट होगा। चिकित्सा टेस्ट में अनफिट किए गए अभ्यार्थी 14 दिन के अंदर सेना अस्पताल में दोबारा मेडिकल करवा सकते हैं, ऐसे में किसी भी तरह के नशीले पदार्थ या दवाई का सेवन करके न आएं तो अच्छा रहेगा। कर्नल ने बताया कि आवेदन किसी के बहकावे में न आएं। सेना में भर्ती का सिस्टम बड़ा ही पारदर्शी है। पूरी भर्ती और लिखित परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होती है और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाती है।

Todays Beets: