Tuesday, April 23, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अवसर, आईटीआई लिमिटेड में करें आवेदन 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अवसर, आईटीआई लिमिटेड में करें आवेदन 

नई दिल्ली। रोजगार की तलाश में लगे नौजवानों के लिए दूरसंचार के उपकरण बनाने वाली सरकारी कंपनी आईटीआई लिमिटेड में कई पदों पर भर्तियां निकली हैं। आईटीआई लिमिटेड ने मार्केटिंग और इंजीनियरिंग क्षेत्र में विभिन्न पदों पर 11 रिक्तियों के लिए आवेदन मंगवाए हैं। आवेदन केवल ऑफलाइन करना है और इसकी अंतिम तारीख 30 नवंबर है। इन पदों के लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यता और बाकी चीजों के बारे में हम आपको बता रहे हैं। 

कुल खाली पदों की संख्या- 11

मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव पद 02

बता दें कि नौजवानों की नियुक्ति ग्रेड 2 पे स्केल में होगी। यह शुरुआत में 5 साल के लिए होगी और कंपनी उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर स्थाई भी कर सकती है।

शैक्षणिक योग्यता-

यहां आवेदन करने के लिए नौजवानों के पास इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशंस इंजीनियरिंग/कंप्यूटर साइंस इंजीनियिरिंग में डिग्री होनी चाहिए। सामान्य एवं अन्य पिछड़े वर्ग के लिए न्यूनतम 65 फीसदी अंक रखी गई है वहीं न्यूनतम 60 फीसदी अंक अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए साथ में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से दो वर्षीय एमबीए मार्केटिंग में पूर्णकालिक डिग्री या एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान से मार्केटिंग में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा होना चाहिए।

उम्र सीमा

सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम 30 साल, अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए पांच वर्ष की छूट, अन्य पिछड़ा वर्ग (नन क्रिमी लेयर) एवं सैनिकों के लिए तीन साल की छूट।

असिस्टेंट एक्जीक्यूटिव इंजीनियर ट्रेनी पद 09


योग्यता

यहां आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशंस इंजीनियरिंग/कंप्यूटर साइंस या एमसीए में इंजीनियिरिंग डिग्री के साथ सामान्य एवं अन्य पिछड़े वर्ग के लिए न्यूनतम 65 फीसदी अंक होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 60 फीसदी अंक होना अनिवार्य है। 

उम्र सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के नौजवानों के लिए अधिकतम 28 साल, अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए पांच वर्ष की छूट, अन्य पिछड़ा वर्ग (नन क्रिमी लेयर) एवं सैनिकों लिए तीन साल की छूट की व्यवस्था है। 

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 300 रुपये का आवेदन शुल्क रखा गया है वहीं अनुसूचित जाति एवं जनजाति और दिव्यांग के लिए कोई शुल्क नहीं।

यहां से आवेदन पत्र करें डाउनलोड 

संस्थान की वेबसाइट  http://www.itiltd&india.com 

 

Todays Beets: