Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मध्य प्रदेश सरकार दे रही है 12वीं पास नौजवानों को नौकरी का मौका, जेल प्रहरी के पद पर करें आवेदन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मध्य प्रदेश सरकार दे रही है 12वीं पास नौजवानों को नौकरी का मौका, जेल प्रहरी के पद पर करें आवेदन

नई दिल्ली। अगर आप बहुत ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो मध्यप्रदेश सरकार की ओर जेल विभाग मंे जेल प्रहरी के कुल 475 पदों पर नियुक्तियां निकाली गई हैं। राज्य के प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) ने इन पर नियुक्तियां करने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।  यहां आवेदन करने वाले उम्मीदवारों में आरक्षण का लाभ सिर्फ मध्यप्रदेश के नौजवानों को ही मिलेगा। दूसरे राज्य के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी के तहत आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार किस तरह से आवेदन कर सकते हैं इसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। 

जेल प्रहरी, कुल पद  475 (अनारक्षित  238)

शैक्षणिक योग्यता- उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए। 

वेतनमान- 19,500 से 62,000 रुपये।

प्रोबेशन अवधि- 2 वर्ष।

न्यूनतम शारीरिक मापदंड

कद  (पुरुष)-  165 सेंटीमीटर

कद  (महिला)- 158 सेंटीमीटर

वजन -  कद और उम्र के सही अनुपात में। 

सीना (सिर्फ पुरुष)-  बिना फुलाए 83 सेंटीमीटर।

- न्यूनतम शारीरिक मापदंड को पूरा करना आवश्यक है अन्यथा आवेदन खारिज कर दिया जाएगा।

- अभ्यर्थी को पूरी तरफ से मेडिकली फिट होना चाहिए।

आयु सीमा (01 जनवरी 2018 को)

- अन्य राज्यों के सभी वर्गों के आवेदकों के लिए न्यूनतम 18 और अधिकतम 25 वर्ष।

- मध्यप्रदेश के अनारक्षित पुरुष वर्ग के लिए अधिकतम 33 वर्ष। महिलाओं के लिए अधिकतम 38 वर्ष। 

- अधिकतम आयु सीमा में छूट केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासियों को मिलेगी। 

चयन प्रक्रिया

- योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए ऑनलाइन परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक मापदंड  का आयोजन किया जाएगा।

- पहले चरण में ऑनलाइन परीक्षा होगी। इसमें सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक मापदंड  के लिए बुलाया जाएगा।

ऑनलाइन परीक्षा का स्वरूप

- ऑनलाइन परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी। प्रश्नपत्र हिंदी और इंग्लिश, दोनों माध्यमों में होगा। 

- प्रश्नपत्र में सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित और सामान्य विज्ञान पर आधारित कुल 100 सवाल होंगे। इनके लिए 100 अंक निर्धारित हैं। 

- सभी प्रश्नों का स्तर हाईस्कूल के मुताबिक होगा।

- गलत जवाब देने पर नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी।

- परीक्षा का आयोजन दो दिन (29 और 30 सितंबर को) होगा।  पहली पाली सुबह 9 से 12 तक होगी। दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। परीक्षा अवधि दो घंटे की होगी।

परीक्षा केंद्र- भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, सागर, सतना, उज्जैन और रतलाम 


शारीरिक दक्षता परीक्षा

- दौड-  800 मीटर की दौड़ पुरुष उम्मीदवारों को 2 मिनट 50 सेकेंड, महिलाओं को 4 मिनट में पूरी करनी होगी।

- गोलाफेंक-  पुरुषों को 7.260 किलोग्राम का गोला 20 फुट तक फेंकना होगा। वहीं महिलाओं को 4 किलोग्राम का गोला 16 फुट तक फेंकना होगा।

- जो अभ्यर्थी दौड़ में असफल होंगे, उन्हें गोलाफेंक में भाग नहीं लेने दिया जाएगा। 

- शारीरिक दक्षता परीक्षा क्वालिफाइंग प्रकृति की होगी।  

 परीक्षा शुल्क

- अनारक्षित और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये। 

- मध्य प्रदेश के एससी/एसटी और ओबीसी वर्ग के लिए 250 रुपये। 

- इसका भुगतान क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग या कियोस्क सुविधा के माध्यम से किया जा सकता है। प्रोसेसिंग चार्ज अलग से देना होगा।

आवेदन प्रक्रिया-

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद सभी जानकारियों को अच्छी तरह से भरने के बाद सब्मिट करें और उसका एक प्रिंटआउट निकालकर रख लें। 

महत्वपूर्ण तारीखें 

- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख- 25 अगस्त 2018

- ऑनलाइन आवेदन में संशोधन करने की अंतिम तारीख- 30 अगस्त 2018

- ऑनलाइन परीक्षा की तारीख रू 29 और 30 सितंबर 2018

अधिक जानकारी यहां

फोन  0755-2578801, 0755 - 4019400

टोल-फ्री  18002337899 

ई-मेल-   vyapam @mp.nic.in, [email protected]

जरूरी सूचना 

- परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटा पहले पहुंचना अनिवार्य है। परीक्षा के दिन अपने साथ कोई भी फोटो पहचान-पत्र अवश्य लेकर जाएं। 

- पीईबी की वेबसाइट पर ऑनलाइन परीक्षा के मॉक टेस्ट की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। इस टेस्ट के जरिए अभ्यर्थी परीक्षा प्रक्रिया का अभ्यास कर सकते हैं। 

- इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का मध्य प्रदेश के रोजगार कार्यालय में पंजीयन होना अनिवार्य है। 

- आवेदन फॉर्म में प्रत्येक बार संशोधन करने पर 20 रुपये का शुल्क देना होगा। इसके साथ ही 50 रुपये पोर्टल शुल्क भी देना होगा। 

आवेदन की अंतिम तारीख 25 अगस्त 2018 है। 

 

Todays Beets: