Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मौसम विभाग युवाओं को दे रहा है रोजगार का सुनहरा मौका, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मौसम विभाग युवाओं को दे रहा है रोजगार का सुनहरा मौका, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन

नई दिल्ली। रोजगार की तलाश कर रहे नौजवानों को मौसम विभाग नौकरी का एक सुनहरा  अवसर देने जा रहा है। इसके लिए पुणे के उष्णुदेशीय मौसम विभाग में करीब 67 पदों पर नियुक्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को क्या-क्या करना होगा इसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

कुल पदों की संख्या-67

शैक्षणिक योग्यता- इन पदों पर आवेदन करने वाले नौजवानों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से बीटेक का प्रमाण पत्र होना चाहिए। भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए इसे पूरी तरह से आॅनलाइन रखा गया है। ये  नियुक्तियां अस्थायी हैं, जो एक साल के अनुबंध के आधार पर की जाएंगी।

पद के लिए अनिवार्य योग्यता सहित अन्य जानकारियां 

प्रोजेक्ट साइंटिस्ट-सी, पद  20

योग्यता-  न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ तय विषय में  बीई या बीटेक डिग्री हो। साथ में तीन साल का अनुभव हो। या तय विषय में 60 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री हो। मास्टर डिग्री के बाद शोध में तीन साल का अनुभव हो। 

अधिकतम आयु - 40 वर्ष। 

मासिक वेतन- 58,000 रुपये। 

प्रोजेक्ट साइंटिस्ट-बी, पद  26

योग्यता-  न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ तय इंजीनियरिंग विषय में बीई या बीटेक डिग्री हो। या न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ फिजिक्सध्एटमॉस्फेरिक साइंसध्जियोफिजिक्स (मीटिरोलॉजी) में एमएससी डिग्री हो। 

अधिकतम आयु - 35 वर्ष। 

मासिक वेतन-  49,000 रुपये। 

जूनियर साइंटिफिक असिस्टेंट,  01 

योग्यता - न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ फिजिक्स/टिरोलॉजी/टमॉस्फेरिक साइंसेज/वायरन्मेंटल साइंसेज ध्जियोफिजिक्स में एमएससी डिग्री हो। 

अधिकतम आयु  28 वर्ष। 

मासिक वेतन  29,200 रुपये। 

प्रोजेक्ट असिस्टेंट, पद  09 

योग्यता  न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ तय विषय में बीई या बीटेक डिग्री हो। या एटमॉस्फेरिक साइंसध् फिजिक्स /इन्सट्रूमेंटेशन/इलेक्ट्रॉनिक्सध्जियोफिजिक्स/ध्मीटिरोलॉजी में एसएससी डिग्री हो।  


अधिकतम आयु  28 वर्ष। 

मासिक वेतन  22,000 रुपये। 

यूडीसी, पोस्ट कोड , पद  08

योग्यता  बैचलर डिग्री। कंप्यूटर ऑपरेशन की बेसिक जानकारी हो। एडमिनिस्ट्रेशन या अकाउंट्स/ पर्चेज में तीन साल का अनुभव प्राप्त हो। 

अधिकतम आयु  28 वर्ष। 

मासिक वेतन  25,500 रुपये। 

सेक्शन ऑफिसर, पद  02

योग्यता  मास्टर डिग्री हो। कंप्यूटर पर काम करना आता हो। इसके साथ ही तीन साल का अनुभव प्राप्त हो। 

अधिकतम आयु  35 वर्ष। 

मासिक वेतन  44,900 रुपये। 

कंप्यूटर एप्लीकेशन सपोर्टिंग साइंटिस्ट, पद  01

योग्यता  कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर डिग्री हो। या कंप्यूटर साइंस/ आईटी में बीई या बीटेक डिग्री हो। आईटीध्कंप्यूटरध्साइंस में कम से कम तीन साल का अनुभव प्राप्त हो। इसके साथ ही वेबपेज डिजाइनिंग, डाटा अपलोडिंग, पोर्टिंग सॉप्टेवयर की पर्याप्त जानकारी हो। 

अधिकतम आयु  28 वर्ष। 

मासिक वेतन  75,000 रुपये।

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 19 नवंबर 2017  अधिक जानकारी यहांफोन : 020-2590-4200

ई-मेल : [email protected]

वेबसाइट : www.tropmet.res.in 

 

Todays Beets: