Tuesday, April 23, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

SBI में सीनियर एक्जीक्यूटिव के पदों पर सिर्फ इंटरव्यू से पाए नौकरी , 12 से 15 लाख रुपये का है पैकेज, ऐसे करना होगा आवेदन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
SBI में सीनियर एक्जीक्यूटिव के पदों पर सिर्फ इंटरव्यू से पाए नौकरी , 12 से 15 लाख रुपये का है पैकेज, ऐसे करना होगा आवेदन

नई दिल्ली । स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कॉंट्रेक्ट आधारित स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के 15 पदों पर भर्तियां  निकाली हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन गत 22 जनवरी से शुरू हो गए हैं, आवेदन की अंतिम तिथि 11 फऱवरी है। खास बात यह है कि इन पदों के लिए सैलरी 12 से 15 लाख रुपये तक है। इन पदों के लिए किसी तरह की कोई लिखित परीक्षा नहीं रखी गई है। आवेदन करने वाले की पहले शॉट लिस्टिंग होगी, जिसके बाद सभी पदों पर भर्तियां इंटरव्यू के आधार पर होंगी । इन लोगों के लिए यह नौकरी 2 साल के अनुबंध पर आधारित होगी। 

किस वर्ग के लिए कितनी सीटें

बता दें कि SBI ने सीनियर एग्जीक्यूटिव (क्रेडिट रिव्यू) के 15 पदों में से 9 सामान्य वर्ग के आवेदनकर्ताओं के लिए तो 3 पद OBC के लिए रखे हैं। वहीं 2 पद SC और 1 पद ST वर्ग के आवेदनकर्ताओं के लिए होगा। इन पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 25 वर्ष है, जबकि अधिकतम आयुसीमा 35 वर्ष रखी गई है। 

न्यूनतम शैक्षिक योग्यता

सीनियर एग्जीक्यूटिव के पदों के आवेदनकर्तांओं की शैक्षिक योग्यता CA या MBA फाइनेंस होना जरूरी है। इतना ही नहीं पोस्ट ग्रैजुएशन के बाद किसी संस्थान में 2 साल काम का अनुभव होना चाहिए। इतना ही नहीं आरक्षण व्यवस्था के तहत एससी-एसटी को उम्र में 5 सालों की राहत तो ओबीसी में नॉन क्रिमी लेयर को 3 सालों की राहत दी गई है।


सैलरी पैकेज 12 से 15 लाख

इस पद पर 12 से 15 लाख रुपये सालाना का पैकेज रखा गया है। इतना ही नहीं पहले साल के बाद 10 फीसदी का इंक्रीमेंट भी होगा। 

आवेदन की क्या है फीस

इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के आवेदक की फीस 600 रुपये , जबकि एससी एसटी के आवेदकों के लिए फीस 100 रुपये है। ऑनलाइन आवेदन में फीस भी आनलाइन ही भरनी होगी।  

Todays Beets: