Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

यूपी सरकार बेरोजगारों को देगी रोजगार , नौकरी पाने के लिए गोरखपुर कार्यालय में यूं करें आवेदन 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
यूपी सरकार बेरोजगारों को देगी रोजगार , नौकरी पाने के लिए गोरखपुर कार्यालय में यूं करें आवेदन 

गोरखपुर । बेरोजगारी से जूझ रहे युवक -युवतियों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से  राहत भरी खबर है। यूपी सरकार राज्य के गोरखपुर में एक रोजगार मेले का आयोजन करने जा रही है। जून के दूसरे सप्ताह में आयोजित इस रोजगार मेले में राज्य के हजारों बेरोजगारों को नौकरी दी जाएंगी। इसके लिए कई बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधि शहर में आएंगे। एक अनुमान के अनुसार, अब तक 3 हजार पदों पर नियुक्ति के लिए सरकार की सहमति मिल गई है।

सहायक निदेशक सेवायोजन अखण्ड प्रताप सिंह ने इस रोजगार मेले की बाबत बताया कि सूबे के बेरोजगारों को नौकरी देने के लिए शासन के निर्देश पर क्षेत्रीय सेवायोजना कार्यायल में 9 से 10 जून को गोरखपुर विश्वविद्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में देश की बड़ी कंपनियां , जैसे -मारुति सुजुकी, होंडा, दि इंडिया थर्मिट, वीएमटी स्पीनिंग, मैनपोटेक, टेलीनेटवर्किंग नोएडा, जिनेक्स एक्सा और राइजिंग स्टार के प्रतिनिधि हिस्सा लेने आएंगे। इसके अलावा राज्य की 4 स्थानीय कंपनियां भी इसमें शामिल होगीं। इन कंपनियों में सेल्स एक्जीक्यूटिव, नेटवर्किंट इंजीनियर, मशीन आपरेटर, सेल्स टोक्नीज, सिक्योरिटी गार्ड, ब्लाक अधिकारी, हेल्पर, वेल्डर आदि पदों पर नियुक्ति की जाएगी


।रोजगार मेले में 8वीं पास छात्रों ,आईटीआई और पॉलटेक्निक किए हुए बेरोजगार युवकों को भी अवसर प्रदान किया जाएगा। सरकार ने 5 हजार युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया है। अब तक 300 से अधिक युवाओ ने इसमें अभ्यर्थी के तौर पर आवेदन कर दिया है।

  रोजगार मेले में भाग लेने वाले अभ्यर्थीयों अपना बायोडाटा  क्षेत्रीय सेवायोजन गोरखपुर कार्यालय में 30 मई से 6 जून तक जमा कर टोकन प्राप्त कर सकते हैं। टोकन में तय तारीख के दिन और समय पर प्रतिभागी का उपस्थित होना अवश्यक है। आवेदक को अपने साथ टोकन लाना जरुरी हैं। छात्र-छात्राएं अपना आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से कर सकते हैं।

Todays Beets: