Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

क्या आप जानती हैं चेहरे पर ग्लो लाने में सबसे असरदार है कॉफी

अंग्वाल संवाददाता
क्या आप जानती हैं चेहरे पर ग्लो लाने में सबसे असरदार है कॉफी

नई दिल्ली। कॉफी पीना यूं तो काफी लोगों को पंसद होता है। किसी को कोल्ड कॉफी पसंद आती है तो किसी को हॉट कॉफी । अमूमन लोग अपनी थकान मिटाने के लिए इसका सहारा भी लेते हैं। इतना ही नहीं काफी का प्रयोग कई प्रकार की मिठाइयां बनाने में भी किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह कॉफी आपके चेहरे के ग्लो को बढ़ाने के लिए भी काफी असरदार चीज है। आप इससे फेस पैक बनाकर चेहरे पर दमकता ग्लो तो पा ही सकते है, साथ ही दाग-धब्बों से छुटकारा भी पा सकती हैं। चेहरे पर इसके इस्तेमाल से जहां कई प्रकार के फायदे होते है, वहीं बेजान, बुझी और थकी सी लगने वाली त्वचा ताजा और गोरी लगने लगती है। साथ ही यह चेहरे पर दिखती आपकी बढ़ती उम्र को छिपाने में भी मददगार है। 

 

 

यह भी पढ़े- हेयर कलरिंग है ट्रेंड में, ऐसे चुनें अपने लिए परफेक्ट हेयर कलर


तो आइए जानते हैं इस पैक को बनाने की विधि और सामग्री के बारे में...,

 

यह भी पढ़े- क्या आप जानते हैं नाक और कान को छिदवाने के सेहत से जुड़े यह लाभ ?

1 चम्मच कॉफी को 2 चम्मच पिसे हुए ओट्स के साथ मिक्स कर लें। फिर इसमें 1 छोटा चम्मच शहद मिलाएं। इसके बाद एक दरदरा सा पेस्ट तैयार हो जाएगा। इसमें 1 चम्मच पीसी दालचीनी का पाउडर मिलाएं। अब आपका पेस्ट तैयार है। इसे अपने चेहरे पर 20 मिनट तक लगाएं रखें। उसके बाद चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से साफ कर लें। इसे हफ्ते में दो बार अपने चेहरे पर इस्तेमाल करें। फिर आपने चेहरे को देखें कि वह कितनी अच्छी तरह से दमक उठाएगा। यह फेस पैक आपके चेहरे से डेड स्किन को हटाकर उसे नरम और मुलायम भी बनाता है। कॉफी में पाई जाने वाली कैफीन आपके चेहरे के पोर्स को बंद कर देती है। इससे चेहरे की त्वचा पर झुर्रियां भी कम दिखाई देने लगती हैं।

Todays Beets: