Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जख्मों पर लगे बैंडेज को हटाने की नहीं पड़ेगी जरूरत, घाव के सूखने के साथ ही घुलेगा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जख्मों पर लगे बैंडेज को हटाने की नहीं पड़ेगी जरूरत, घाव के सूखने के साथ ही घुलेगा

नई दिल्ली। किसी भी तरह की दुर्घटना होने पर शरीर के किसी हिस्से में जख्म लगने पर लोग अक्सर पट्टी या बैंडेज लगाने से डरते हैं क्योंकि उसे हटाते हुए काफी दर्द का अनुभव होता है। अब आईआईटी और बीएचयू के स्कूल ऑफ बायोकेमिकल इंजीनियरिंग विभाग ने डीआरडीओ के सहयोग से एक ऐसी पट्टी यानी बाइलेयर मेंबरिंग तैयार की, जो घाव को ठीक कर देगी और खाल में ही घुल भी जाएगी। ये जख्मी जवानों के घाव को भरने में काफी सहायक होगी। 

गौरतलब है कि इस पट्टी की खास बात यह है कि इसको एक बार चिपकाने के बाद हटाने की परेशानी नहीं रहेगी। इसके लिए डीआरडीओ, भारत सरकार के सहयोग से विभाग के प्रोफेसर प्रदीप श्रीवास्तव के निर्देशन में शोध छात्र दिवाकर सिंह ने 4 वर्षों तक काम किया। यहां बता दें कि यह प्रयोग खासतौर पर डीआरडीओ के लिए किया जा रहा है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि यह पट्टी आम लोगों के लिए भी सुलभ हो पाएगा। 


ये भी पढ़ें - साथ में सोने वाले के खर्राटे से उड़ गई है नींद, अपनाएं ये उपाय और पाएं निजात 

बता दें कि यह पट्टी दो लेयरों में होगी, एक परत जख्मी त्वचा को मुलायम बनाएगी जबकि दूसरी परत जख्म को बैक्टीरियल संक्रमण से बचाएगा। साथ ही इस पट्टी में त्वचा के नए सेल बनाने की भी क्षमता है। चिपकाने के बाद जिस गति से सेल बनेंगे उसी तरह धीरे-धीरे पट्टी घुलती जाएगी। चूंकि यह पट्टी डीआरडीओ के लिए तैयार किया गया है ऐसे मंे इसका इस्तेमाल सैनिकों के लिए ज्यादा किया जाएगा। यह पट्टी पूरी तरह जैविक एवं हर्बल है। इसमें नीम, बरगद, एलोवेरा के आदि के तत्व हैं। डीआरडीओ ने इस पट्टी का सफल प्रयोग जानवरों पर किया है अब इंसानों पर इसका प्रयोग करने के लिए सरकार के पास प्रस्ताव भेजा गया है।  

Todays Beets: