Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बालों के झड़ने की समस्या से हैं परेशान तो एक बार कनेर का करें इस्तेमाल, समस्याएं होंगी दूर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बालों के झड़ने की समस्या से हैं परेशान तो एक बार कनेर का करें इस्तेमाल, समस्याएं होंगी दूर

नई दिल्ली । भारत के शहरी जीवन में तनाव और प्रदूषण के बढ़ते स्तर का असर लोगों की सेहत के साथ उनके बालों पर भी पड़ रहा है। जहां लोगों के बाल सफेद होना अब आम बात होती जा रही है, वहीं तेजी से बालों का झड़ना भी लोगों के लिए एक नई मुसीबत बन रही है। अमूमन बालों का झड़ना रोकने के लिए लोग कई तरह के देसी-विदेशी से लेकर घरेलू उपचार करते हैं, लेकिन कई बार अधूरी जानकारी या कई रसायनों की मदद से बनाए गए कुछ तेल लोगों को लाभ पहुंचाने के बजाए और परेशानी में डाल देते हैं। ऐसे में आयुर्वेदिक हर्ब्स बालों को स्वस्थ बनाने तथा उन्हें झड़ने से बचाने में काफी मदद कर सकती हैं। इन्हीं हर्ब्स में एक है कनेर। चलिए बताते हैं आखिर क्या होता है कनेर और इससे कैसे अपने बालों का झड़ना रोक सकते हैं। 

ये भी पढ़ें- सर्दियों में गठिया के दर्द से न हों परेशान, ब्रोकली-पालक का करें भरपूर इस्तेमाल और पाएं आराम

आसानी से उपलब्ध होता है कनेर

असल में कनेर हमारे घरों के आस-पास आसानी से उपलब्ध हो जाता है। बालों की सेहत के लिए भी यह बेहद ही लाभकारी साबित होता है। वि कनेर का तेल घर पर ही बनाकर इस्तेमाल किया जा सकता है। जानकारों के अनुसार, कनेर का तेल बनाकर अपने बालों में लगाने से इसके अप्रत्याक्षित नतीजे सामने आते हैं। 

ये भी पढ़ें- सर्दियों में महिलाएं रूखी त्वचा से न हों परेशान, अपनाएं ये टिप्स और पाएं आराम

जानिए कैसे बनाए कनेर का तेल


कनेर का तेल बनाना काफी आसान है। इसके लिए कनेर के 60 ग्राम पत्ते और एक लीटर नारियल या जैतून का तेल लें। कनेर के पत्तों को धोकर अच्छे से साफ कर लें। अब उसके छोटे-छोटे टुकड़े कर लें और उसे एक लीटर जैतून या नारियल के तेल में मिला लें। इसके बाद इन्हें गर्म करने के लिए रख दें। इन पत्तों को कुछ देर तक गर्म करें, जिससे पत्तों का रस और पत्तों का गूदा तेल में मिल जाए।

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया से जुड़िए और धूम्रपान की लत से निजात पाइए, शोध में हुआ खुलासा

कैसे करें इस तेल का इस्तेमाल

जब आपको अपने एक लीटर तेल में यह पत्ते घूटे हुए से दिखाई दें तो इस तेल को गैस से उतार लें और ठंडा कर लें। अब इसकी थोड़ी सी मात्रा लेकर अपने बालों पर लगाए और 2 से 3 मिनट तक सिर पर इस तेल की मालिश करें। तेल को रात में सोने से पहले लगाएं और रात भर सिर पर रहने दें। सुबह सिर धो लें। इस तरह से इस तेल का इस्तेमाल कुछ दिनों तक करें। ऐसा करने से आपके बालों का झड़ना खत्म हो जाएगा। कुछ लोगों ने इसके इस्तेमाल से सिर पर नए बालों के आने का भी दावा किया है। 

ये भी पढ़ें- रोजाना सुबह खाएं किशमिश और पाएं कई तरह की बीमारियों से निजात

Todays Beets: