Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अगर आपकी याददाश्त हो रही है कमजोर तो घबराएं नहीं, बस हल्दी का करें इस्तेमाल और पाएं तेज दिमाग

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अगर आपकी याददाश्त हो रही है कमजोर तो घबराएं नहीं, बस हल्दी का करें इस्तेमाल और पाएं तेज दिमाग

नई दिल्ली। अगर आपकी याददाश्त कमजोर हो रही है तो हल्दी का इस्तेमाल आपके लिए काफी उपयोगी हो सकता है। हाल ही में हुए एक शोध में इस बात का खुलासा हुआ है कि हल्दी आपकी याददाश्त को बेहतर बनाने के साथ आपको तनाव या डिप्रेशन से भी निजात दिला सकता है। यहां बता दें कि हल्दी भारतीय व्यंजनों में पाया जाने वाला सबसे आम मसाला है। ये न सिर्फ खाने को स्वादिष्ट बनाती है बल्कि ये एक बेहद असरदार देसी दवाई भी है। हाल ही में हुए एक अध्ययन में सामने आया है कि हल्दी में मौजूद ‘कुरकुमिन’ नाम का तत्व याददाश्त बढ़ाने और तनाव को कम करने में मददगार है।

याददाश्त को बनाए बेहतर

गौरतलब है कि अमेरिका में हुए इस शोध में पता चला है कि मस्तिष्क में कुछ खास तरह के प्रोटीन पाए जाते हैं ये प्रोटीन मस्तिष्क में सूजन पैदा करता है जबकि हल्दी में पाया जाने वाला कुरकुमिन नाम का तत्व मस्तिष्क में इस प्रोटीन के निर्माण को रोकता है जिससे इंसान की याददाश्त बेहतर रहती है। बता दें कि यही प्रोटीन डिमेन्शिया और गंभीर तनाव का भी कारण होता है।


ये भी पढ़ें - अगर आप भी हैं साॅफ्ट ड्रिंक के शौकीन तो हो जाएं सावधान, काफी महंगा पड़ सकता है

हल्दी से दिमाग होता है तेज 

इस शोध में ये भी सामने आया है कि मेमोरी में सुधार लाने के साथ-साथ कुरकुमिन दिमाग को तेज भी बनाता है। इससे आपकी एकाग्रता और बेहतर होती है। रिसर्च से जुड़े कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के डॉक्टर गैरी स्मॉल ने कहा, नतीजों का आधार पर कहा जा सकता है कि कुरकुमिन से दिमाग के सोचने समझने की शक्ति समय के साथ और बेहतर होती है। इस रिसर्च में 50 से 90 साल की उम्र के 40 लोगों को शामिल किया गया। इन सभी लोगों को मेमोरी लॉस की परेशानी थी। इन लोगों को 18 महीने तक 90मिलीग्राम कुरकुमिन दिन में दो बार दिया गया। ये तत्व उन्हें थेराकुरमिन नाम के सप्लीमेंट में डालकर दिया गया। 

Todays Beets: