Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

शोध में हुआ खुलासा, खाने में मछली को करें शामिल और दिल की बीमारी को दूर भगाएं 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
शोध में हुआ खुलासा, खाने में मछली को करें शामिल और दिल की बीमारी को दूर भगाएं 

नई दिल्ली। आज हम अपने रहन-सहन और खान-पान की वजह से कई बीमारियों के शिकार होते जा रहे हैं। इनमें डाइबिटीज से लेकर दिल की बीमारियां तक शामिल हैं। ऐसे में इन बीमारियों से बचने के लिए हमें नियमित व्यायाम करने के साथ खाने में भी बदलाव करने की सलाह दी जा जाती है। आइए आज हम आपको बता रहे हैं कि अपने खाने में मछली को शामिल कर दिल की बीमारियों को दूर भगा सकते हैं। 

गौरतलब है कि मछली में बड़ी मात्रा में ओमेगा 3 एसिड पाया जाता है और यह शरीर में प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में काफी मददगार होता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि सप्ताह में कम से कम दो बार मछली का सेवन करने वालों को दिल की बीमारी होने का खतरा कम रहता है। 

ये भी पढ़ें - अगर सुबह करना चाहते हैं ‘फील गुड’, देर रात तक मोबाइल का न करें इस्तेमाल


यहां बता दें कि अमेरिकी हार्ट एसोसिएशन की वैज्ञानिक सलाह में यह दावा किया गया है। अमेरिका में हावर्ड टी एच चान स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के प्रोफेसर ऐरिक बी रिम ने बताया कि वैज्ञानिक अध्ययनों में ओमेगा 3 वसीय अम्लों में, सी फूड खाने से होने वाले फायदे की बात सामने आई है। अमेरिकी हार्ट एसोसिएशन ने साढ़े तीन औंस बिना तली मछली का सेवन अथवा तीन चैथाई कप के बराबर भुनी मछली हफ्ते में दो बार खाने की सलाह दी है।  

शोधकर्ताओं ने कहा है कि उन मछलियों को खाना चाहिए जिसमें ओमेगा 3 वसीय अम्लों की अधिकता होती है। आहार विशेषज्ञों के पैनल द्वारा संकलित सर्कुलेशन जनरल में छपी सलाह में मछली के संबंध में अध्ययन सामने आया है। इसमें मछली में पाये जाने वाले पारे (मरकरी) पर फिर से अध्ययन की बात सामने आयी है। यहां गौर करने वाली बात है कि ज्यादातर सी फूड में पारा पाया जाता है लेकिन मछलियों में यह सबसे ज्यादा मात्रा में पाया जाता है जो कि शरीर के लिए काफी लाभदायक होता है। 

Todays Beets: