Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जानिए किस तरह कम नींद लेना आपके लिए साबित हो सकता है जानलेवा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जानिए किस तरह कम नींद लेना आपके लिए साबित हो सकता है जानलेवा

नई दिल्ली। स्वस्थ रहने के लिए इंसान को पर्याप्त नींद लेना आवश्यक ही नहीं बल्कि अनिवार्य है पर आधुनिक युग में लोग अपने आप में इस कदर व्यस्त रहते हैं कि न तो वो पर्याप्त नींद ले पाते हैं और न ही खाना-पीना कर पाते हैं। आपको जानकर ये आश्चर्य होगा लेकिन ये सच है कि अगर आप ढंग से नींद नहीं लेते हैं तो आपकी किडनी पर नाकारात्मक असर पड़ेगा। इतना ही नहीं वो जानलेवा भी साबित होगा।

ये भी पढ़ें ः अगर आप हाई ब्लड प्रेशर के मरीज हैं तो अपनाएं ये घरेलू टिप्स, डाॅक्टरों के पास जाने से मिलगा छुटकारा

नींद न लेने पर खराब हो सकती है किडनी

न्यूयॉर्क के वैज्ञानिकों ने अध्ययन में इस तथ्य को पाया है कि कम सोने की वजह से किडनी खराब होने की संभावना 20 फीसदी तक बढ़ जाती है। मुख्य शोधकर्ता इलिनोइस यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक के मुताबिक इंसान आधी-अधूरी नींद को लेकर क्रॉनिक किडनी डिजीज (सीकेडी) के खतरे को कई गुना बढ़ा देता है। नींद और किडनी खराब होने के बीच सीधा संबंध है। यह शोध सीकेडी के मरीजों में नींद की आदतों में सुधार के लिए एक नैदानिक परीक्षण की जरूरत क रेखांकित करता है। हालांकि सीकेडी से पीड़ित लोगों में नींद से जुड़ी विकृतियां आम बात है।

ये भी पढ़ें -ढलती उम्र में तुलसी की कुछ पत्तियों का रोजाना इस्तेमाल करने से आपकी याददाश होगी बेहतर

दो साल तक के शोध में आया नतीजा


रोज आठ घंटे की नींद से किडनी खराब होने का खतरा 20 फीसदी कम होता है। इस अध्ययन में सामान्य लोगों के साथ सीकेडी से पीड़ित 350 मरीजों को भी शामिल किया गया। प्रतिभागियों ने दो साल तक रात में औसतन 6.5 घंटे की नींद ली। इस दौरान 70 सीकेडी के मरीजों में किडनी की विफलता देखने को मिली और 48 व्यक्तियों की मौत हो गई। कम सोने वाले सामान्य लोगों में भी किडनी संबंधी परेशानियां बढ़ीं हैं।

ये भी पढ़ें- अगर मशरूम का खाने में करेंगे इस्तेमाल तो पाएंगे तेज और तन्दुरुस्त दिमाग

फेफड़ों के कैंसर की बीमारी भी हो सकती है

शिकागो और बार्सिलोना यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि कम सोना और स्लीप एप्निया (सोते वक्त सांस लेने में तकलीफ) फेफड़ों के कैंसर को घातक बना देता है। स्लीप एप्निया से सोते वक्त शरीर में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है, जिसे एक्सोजोम की संख्या में इजाफा हो जाता है। एक्सोजोम श्वेत रक्त कोशिकाओं में पाया जाता है जो कोशिकाओं के संचार को बाधित करता है। इससे कैंसर के लिए जिम्मेदार ट्यूमर बढ़ने लगते हैं और पूरे शरीर में फैल जाते हैं।  

Todays Beets: