Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सकारात्मक सोच अपनाएं और तनाव को दूर भगाएं- जर्मन विशेषज्ञ

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सकारात्मक सोच अपनाएं और तनाव को दूर भगाएं- जर्मन विशेषज्ञ

नई दिल्ली। आज की इस तेज रफ्तार जिन्दगी में अपने रहन-सहन, काम के बोझ या फिर खान-पान की वजह से भी तनाव का शिकार हो रहे हैं। एक बार इसका शिकार होने के बाद लोगों को इससे उबरना आसान नहीं होता है। तनाव से उबरने के लिए वे कई तरह के उपाय करने लगते हैं। आप किस तरह से अपने जीवन को तनाव से मुक्त कर सकते हैं इसके बारे में हम आपको बता रहे हैं। इन आसान टिप्स को अपनाकर आप तनाव को कम कर सकते हैं। 

सकारात्मक सोच जरूरी

आपको बता दें कि जर्मनी की मैनहायम यूनिवर्सिटी में हुए एक शोध में इस बात का पता चला है कि लोगों को स्ट्रेस को लेकर अपनी मानसिकता बदलनी चाहिए। जब शोधकर्ताओं ने ऑफिस में काम करने वाले लोगों पर इसका असर देखा तो पाया कि जो लोग सकारात्मक सोच के साथ तनाव को डील करते हैं वो अपने काम के भार से ज्यादा बेहतर तरीके से निपटा लेते हैं। इसी के साथ वो हफ्ते के अंत में तनाव से परेशान रहने के बजाए ज्यादा तरोताजा और चुस्त दिखते हैं।

मुश्किल परिस्थितियां बढ़ाती हैं तनाव

यहां बता दें कि मनोवैज्ञानिक डॉक्टर मेगन एर्रोल के अनुसार जब भी काम करते हुए किसी जटिल स्थिति में आ जाते हैं तो हमारे दिमाग में कुछ रसायन निकलते हैं और साथ ही हार्मोन भी निकलते हैं जो स्ट्रेस के लिए जिम्मेदार होते हैं।इस तरह बदलें तनाव को देखने का नजरिया 


-जब भी आपके सामने कोई कठिनाई या तनावपूर्ण काम आए तो ये देखने की कोशिश करें कि उससे आप क्या सीथ पाएंगे। ऐसा सोचकर आप उसे बेहतर ढंग से सुलझा सकेंगे।

-हमें खुद के ऊपर ज्यादा भरोसा दिखाना चाहिए। आम तौर पर हम खुद ही अपनेआप पर काम को लेकर भरोसा नहीं दिखाते और ज्यादा सख्त हो जाते हैं। इसलिए ये जरूरी है कि तनाव वाली चीजों को आप अपने दोस्त की तरह देखें और उससे पार पाने के लिए खुद पर भरोसा जताएं।

-तनाव के नजरिया बदलने का तरीका एक ये भी है कि आप हर उस चुनौती के लिए खुद की सराहना करें जिससे आप उभर कर निकलें हैं। ऐसा करने से आगे जब भी आपके सामने कोई नही चुनौती आएगी तो आप उसे एक नए अनुभव के रूप में देखेंगे।

-जीवन में हर काम को हां करने की जरूरत नहीं है। कोशिश करें कि घर हो या ऑफिस अपने काम को लेकर सीमाएं तय कर लें।  

 

Todays Beets: