Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सैनिटाइजर का ज्यादा इस्तेमाल आपको कर सकता बीमार, जानें कैसे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सैनिटाइजर का ज्यादा इस्तेमाल आपको कर सकता बीमार, जानें कैसे

नई दिल्ली। आज हमारे पास भागदौड़ भरी जिंदगी की वजह से समय की कमी भले ही हो लेकिन सेहत को लेकर हम कुछ ज्यादा ही सजग रहते हैं। बसों या फिर कंप्यूटर और मोबाइल पर ज्यादा वक्त बिताने से हमारे हाथों में कीटाणु होने की संभावना ज्यादा होती है। अब लोग खाने से पहले या फिर कुछ और काम करने से पहले हाथों में सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते हैं। क्या आपको पता है कि सैनिटाइजर का इस्तेमाल आपके लिए नुकसानदेह भी साबित हो सकता है। एक शोध में इस बात का पता चला है कि सैनिटाइजर आपकी सेहत के लिए खतरनाक है। 

आपको बता दें कि यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न की एक हालिया रिसर्च के मुताबिक अल्कोहल बेस्ड हैंड सैनिटाइजर्स सिंपल बैक्टीरिया को सुपरबग में तब्दील कर रहे हैं जो बेहद शक्तिशाली ऐंटीबायॉटिक के प्रति भी प्रतिरोधी हो गए हैं। जिसकी वजह है अल्कोहल बेस्ड हैंड सैनिटाइजर्स का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करना। 

कीटाणु मारने के लिए पर्याप्त नहीं

कीटाणुओं को मारने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सैनिटाइजर 60 फीसदी अल्कोहल के साथ आते हैं। जिसका मतलब यह होता है कि यह कीटाणुओं को पूरी तरह से मारने के लिए पर्याप्त नहीं होते हैं। कहा जा सकता है कि हाथ धोने के लिए साबुन कहीं ज्यादा अच्छा विकल्प है। 

खांसी -जुकाम

यदि आप कम अल्कोहल मात्रा वाले सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो जान लें इसमें ट्राइक्लोसन की मात्रा ज्यादा होगी। ट्राइक्लोसन एक पावरफुल एंटीबैक्टीरियल एजेंट है। जिसका रोजाना इस्तेमाल करने से आपके पारंपरिक एंटीबायोटिक्स निष्प्रभावी हो जाएंगे। जिसकी वजह से आपको खांसी -जुकाम जैसी बीमारियां जल्दी अपना शिकार बना लेंगी। 


त्वचा शुष्क

हैंड सैनिटाइजर्स का लगातार इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा शुष्क और खुरदरी हो सकती है। इसके अलावा कई और तरह के त्वचा रोग भी हो सकते हैं। यही वजह है कि विशेषज्ञ सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने के बाद लोशन लगाने की सलाह देते हैं। 

फर्टिलिटी पर बुरा असर

ज्यादातर सैनिटाइजर्स में फालेट्स पाया जाता है, जो कि सेहत के लिहाज से बेहद खतरनाक होता है। इसे सूंघने से यह आपके शरीर में पहुंचकर आपको नुकसान पहुंचा सकता है। इसका सबसे ज्यादा असर व्यक्ति की फर्टिलिटी पर पड़ता है।

सैनिटाइजर्स बैड बैक्टीरिया के साथ-साथ गुड बैक्टीरिया को भी मार देता है ऐसे में यह आपकी इम्युनिटी के लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं है। इसके ज्यादा इस्तेमाल से आप जल्दी बीमार पड़ने लगते हैं। 

Todays Beets: