Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आलू का ऐसा करें इस्तेमाल, मिलेंगे आपको खूबसूरत और डेंड्रफ मुक्त बाल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
आलू का ऐसा करें इस्तेमाल, मिलेंगे आपको खूबसूरत और डेंड्रफ मुक्त बाल

नई दिल्ली।खूबसूरत बालों की चाहत भला किसे नहीं होती है। कई बार पानी की कठोरता या पेट की परेशानी का असर शरीर के साथ बालों पर भी पड़ता है। असमय बाल झड़ने लगते हैं। इसे बचाने के लिए लोग महंगे से महंगे शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करने से भी घबराते नहीं करते हैं। इसके बावजूद बालों का झड़ना नहीं रुकता है। आज हम आपको बालों को झड़ने से रोकने के घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं।  आलू हमारी जिन्दगी का एक ऐसा हिस्सा है जो शायद ही कभी अलग होगा। ऐसा कहा जाता है कि आलू खाने से मोटापा बढ़ता है लेकिन बालों के लिए यह काफी फायदेमंद है। इसका इस्तेमाल कर आप घनें, मुलायम, सिल्की और स्वस्थ बाल पा सकते हैं। आपको बता दें कि आलू एक सूपर फूड है, जिसे अगर शहद, दही या नींबू के साथ मिला दिया जाए तो, बालों पर कमाल कर असर देखा जा सकता है।

ऐसे करें आलू का इस्तेमाल, बाल होंगे घने

सामग्री- 3-4 मध्यम आकार के आलू 1 अंडे का पीला भाग 1 चम्मच शहद बनाने की विधिरू आलू को पीस कर पेस्ट बनाइये और उसका रस निकालिये। फिर उसमें अंडे का पीला भाग और शहद मिलाइए। उसके बाद इस पेस्ट को सिर की त्वचा पर लगाइये और 30 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दीजिए। फिर बालों को शैंपू से धो लीजिए। अच्छे परिणाम के लिए हफ्ते में इसे दो बार लगाइए।

बालों की ग्रोथ और क्लिन स्कैल्प के लिए


आलू को छील कर घिस कर उसका जूस निकालें फिर उसमें एलोवेरा जेल मिलाइए आप ऐलोवेरा के पौधे से भी जेल ले सकते हैं। फिर इस पेस्ट को सिर पर 30-40 मिनट तक सिर पर लगाए रखने के बाद हल्के गरम पानी से धो लीजिए।

रूसी से निजात दिलाएंगे 

2 छोटे आलू 1 चम्मच दही और आधा चम्मच नींबू का रस लें। आलू का रस निकाल कर उसमें दही और नींबू मिला लें, जब यह पेस्ट गाढ़ा हो जाए उसके बाद इसे बालों की जड़ों में लगाएं। फिर इसे आधे घंटे के लिये सूखने दें उसके बाद किसी हल्के शैंपू से धो लें।

Todays Beets: