Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सर्दियों में रूखी त्वचा से हैं परेशान, अपनाएं ये घरेलू टिप्स और पाएं नर्म और मुलायम त्वचा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सर्दियों में रूखी त्वचा से हैं परेशान, अपनाएं ये घरेलू टिप्स और पाएं नर्म और मुलायम त्वचा

नई दिल्ली। सर्दियों की शुरुआत होते ही लोगों को त्वचा के रूखेपन की चिंता सताने लगती है। इसके लिए तरह -तरह के क्रीम और औषधि अपनाए जाते हैं लेकिन नतीजा सही नहीं मिलता है। आइउ आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जिससे आप अपनी त्वचा को नर्म और मुलायम रख सकेंगे। 

 

 

 

 

 

 

-अंजीर में अल्फा हाइड्रो एसिड, एंटीऑक्सिडेंट और विटामिन्स भरपूर मात्रा में होते हैं। यह त्वचा के रंग को बेहतर बनाने के अलावा मृत त्वचा को हटाने में भी मदद करते हैं। इस फेस पैक को बनाने के लिए 2 अंजीर और कद्दू की दो फांकों का पेस्ट बनाएं और इसमें बादाम के तेल की कुछ बूंदें डालें। साफ त्वचा पर इसे लगाएं। एक घंटे के बाद गुलाब जल से त्वचा को धो लें।  


 

-मिंट यानी पुदीना दाग-धब्बों को दूर करने में मदद करता है और मुहांसों को हटाने में कारगर है। यह त्वचा के अतिरिक्त तेल को सोखकर उसे तरोताजा बनाता है। इसे बनाने के लिए पुदीने की पत्तियों को अच्छी तरह से धोकर मिक्सी में पीस लें। इसका रस निकालें और मुहांसों पर लगाएं। आधे घंटे बाद ताजे पानी से चेहरा धो लें।

 

-गेंदा फूल भारत में काफी लोकप्रिय है और इसका उपयोग पूजा-अर्चना में किया जाता है। 3-4 गेंदे का फूल लें और इसे हाथ या किसी भारी उपकरण से अच्छे से मसलें। अब इसमें एक छोटा चम्मच शहद और कच्चा दूध डालकर अच्छी तरह से मिलाएं। चेहरे पर इसे लगाएं और 15 मिनट के बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें, आपको दमकती त्वचा मिलेगी।

 

 

-अंगूर सेहत के साथ त्वचा को भी मुलायम बनाता है। 2 बड़े चम्मच अंगूर का ताजा रस लें और इसमें एक चम्मच नीबू का रस और एक बड़ा चम्मच गेहूं का आटा मिलायें। जब फेस पैक सूख जाए तो तौलिया गीला करें और नीचे से ऊपर की दिशा में फेस पैक को साफ करें। ठंडे पानी से चेहरा धो लें। यह फेस पैक रोमछिद्रों को टाइट करता है, त्वचा में जान भरता है और आपको गोरी चमकती त्वचा प्रदान करता है।

Todays Beets: