Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, अभिनेत्री सुनीता ने भेजा लीगल नोटिस और हर्जाने की मांग

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, अभिनेत्री सुनीता ने भेजा लीगल नोटिस और हर्जाने की मांग

नई दिल्ली। बाॅलीवुड में सफलता के झंडे गाड़ चुके नवाजुद्दीन सिद्दिकी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। टेलीविजन की मशहूर अदाकारा सुनीता राजवर ने नवाजउद्दीन को कानूनी नोटिस भेजा है। नोटिस में सुनीता ने मांग की है कि 24 घंटे के भीतर नवाज उनसे माफी मांगे और उन्हें 2 करोड़ रुपये का हर्जाना भी दें। सुनीता ने किताब लिखने में मदद करने वाली पत्रकार ऋतुपर्णा चटर्जी और पब्लिशर को भी नोटिस भेजा है। 

किताबों में लिखी गलत बात

गौरतलब है कि नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने अपन किताब ‘एन आॅर्डिनरी लाइफ’ में सुनीता राजवर से अपनी कथित रिलेशनशिप के बारे में कई विवादित बातें लिखी हैं। बता दें कि नवाज ने सुनीता के साथ निहारिका सिंह के साथ भी अपने रिलेशनशिप की बात कही है। वहीं दोनों ही एक्ट्रेस का कहना है कि नवाजुद्दीन ने इन निजी बातों को बिना उन लोगों की अनुमति लिए बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया है। 

ये भी पढ़ें - इत्तेफाक - अंत तक सोचने पर मजबूर कर देगा फिल्म का सस्पेंस


हर्जाने की मांग

आपको बता दें कि इन सुनीता राजवर ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा था कि वे दोनों एक दूसरे नेशनल स्कूल आॅफ ड्रामा (एनएसडी) के दिनों से जानते हैं और उन्होंने अपनी किताब में उसके बारे में गलत बातें लिखीं हैं। सुनीता ने ये भी बताया था कि नवाज के साथ रिलेशनशिप की बात सामने आने पर उनके परिवार में परेशानियां शुरू हो गई हैं। इसके बाद ही सुनीता ने न केवल नवाजुद्दीन बल्कि इस किताब को लिखने में मदद करने वाली पत्रकार रितुपर्णा चटर्जी और किताब के पब्लिशर को भी लीगल नोटिस भेज दिया है। सुनीता ने नोटिस भेजने के साथ उसकी इमेज खराब होने और मानसिक परेशानियों के लिए 2 करोड़ रुपये के हर्जाने की भी मांग की है। उन्होंने नोटिस में ये भी कहा है कि यह किताब वापस लिए जाने के बाद भी सर्कुलेशन जारी है जिसे तुरंत रोका जाना चाहिए। 

 

Todays Beets: